उदयपुर। मीरा गर्ल्स कॉलेज की प्रोफेसर सरवत खान ने कहा कि जिस धर्म में हिंसा व अमानवीयता होती हो वह धर्म नहीं कहलाता है। कोई भी धर्म यह नहीं कहता कि किसी को भी हानि पंहचायी जायें।
वे रोटरी क्लब उदय द्वारा होटल रेडीसन ग्रीन में आयोजित क्लब असेम्बली व समाज सेवा एवं आध्यात्मिक शक्ति का परस्पर संबंध विषयक वार्ता में मुख्य वक्ता के रूप में बोल रही थी। उन्होेंने कहा कि मनुष्य वर्षो से शान्ति एवं आध्यात्म की खोज में लगा हुआ है। पूर्व में गुनाह के लिए सजा को प्राथमिकता दी जाती थी। वर्तमान में हमनें शान्ति को खो दिया है। मानवीयता के विरूद्ध हमनें प्यार खो दिया है। यदि यह वापस पाना चाहते है तो हमें ईश्वर के जरिये मोहब्बत का सहारा लेना पड़ेगा।
इस अवसर पर आयोजित क्लब असेम्बली में सहायक प्रान्तपाल दीपक सुखाड़िया ने इस माह में क्लब द्वारा किय गये सेवा कार्यो की जंहा तारीफ की वहीं क्लब को अगसत माह रोटरी के लिए मेम्बरशीप माह है। इसमें नये सदस्यों के साथ-साथ रोटरी छोड़ कर गये पुराने सदस्यों को पुनः क्लब के सेवा कार्यो से जोड़ने का आग्रह किया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष के.सी.दिवाकर ने अतिथियों का स्वागत किया। पूर्वाध्यक्ष ़मु वैष्णव ने क्लब द्वारा अब तक किये गये सेवा कार्यो की जानकारी दी। क्लब का संचालन चार्टर अध्यक्ष शालिनी भटनागर ने किया। इस अवसर पर अशोक लिंजारा,साक्षी डोडेजा, राघव भटनागर,राजेश चुघ,सुनील खत्री, मोहित रामेजा, गिरीश कालरा, उषा गोगना, हरीश गोगना, एश्वर्यासिंह, मंजू चुघ, मनीष चुघ एंव प्रकाश विधानी मौजूद थे।