शीघ्र शुरू होगा कार्य
उदयपुर। नगर विकास प्रन्यास देवाली छोर पर रानी रोड़ स्थित पाथ वे के विकास का जिम्मा औद्योगिक संगठन फोर्टी को सौंपेगी। पाथ वे के निर्माण का कार्य शीघ्र ही प्रारम्भ होगा।
फोर्टी के संभागीय अध्यक्ष प्रवीण सुथार ने बताया कि रविवार प्रातः फोर्टी संगठन के पदाधिकारियों ने प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता के साथ मौका मुआयना किया। मेहता ने शीघ्र ही फोर्टी के साथ उक्त स्थल को लेकर एमओयू करने की बात कहीं।
मेहता ने सभी फोर्टी के पदाधिकारियों से कहा कि वे समय के एक-एक सैकण्ड का उपयोग जनहित के लिए करें। जिसका सीधा लाभ आमजन को मिलेगा। आज भी देश में आमजन समय का 65 प्रतिशत उपयोग गैर जरूरी कार्यों के लिए करते है।
पाथ वे स्थल पर पौधों एवं ग्राउण्ड पर पानी पिलाने के काम आने वाले तीन स्प्रिंक्लर उद्योगपति एवं समाज सेवी अचल अग्रवाल द्वारा लगाये जाएंगे। फोर्टी के पदाधिकारियों द्वारा पौधरोपण भी किया गया। इस अवसर पर फोर्टी के आर्किटेक्ट कमलेश शर्मा ने प्रनयास के कनिष्ठ अभियन्ता निर्मल सुथार के साथ मिलकर इस पाथ वे की डिजाइन बनानी प्रारम्भ कर दी है।
इस अवसर पर फोर्टी के महासचिव पलाश वैश्य, हिमांशु पानेरी, अचल अग्रवाल, चन्द्र प्रकाश शर्मा, संदीप सिंघटवाड़िया, अरूण सुथार, लोकेश त्रिवेदी, प्रज्ञात अग्रवाल, हेमन्त जैन, इन्द्रकुमार सुथार, पन्ना चौधरी, रौनक, प्रन्यास के निर्मल सुथार, राजीव एवं अरूण सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।