उदयपुर। पतंजलि योग समिति उदयपुर व भारत स्वाभिमान न्यास के बैनर तले पतंजलि योग पीठ के पूर्णकालिक योग प्रशिक्षक अशोक जैन, संजय, मुकेश पाठक की अध्यक्षता में उदयपुर से सहयोग शिक्षकों का सोमवार शाम 5.15 बजे चेतक एक्सप्रेस से हरिद्वार के लिए योग की ट्रेनिंग के लिए रवाना हुए।
इसमें शीर्षासन में वर्ल्डर रिकॉर्ड बनाने वाले गोपीलाल डांगी (गोपाल डांगी) के साथ साथ मीना डांगी, सपना नागौरी, कमलेश भावसार, दरब सिंह बघेल, राजेश टांक, विष्णु जिनकर, निलेश कुमार, रक्षक लायत, गिरीश डामोर, शिव गुजर, दिव्या भाटी, रीना प्रजापति, रुक्सार खान, सुमित्रा गुजर, प्रियंका परिहार, कविता व्यास, इस्माईल हुसैन, चंदा बुनकर, मेघा वर्मा, 10 पुरुष व 11 महिलाएं थीं।
3 से 7 अगस्त तक 5 दिवसीय योग शिविर में स्वामी रामदेव इनको योग की ट्रेनिंग देंगे। वे 9 अगस्त को वापस उदयपुर लौटेंगे। डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि 15 अगस्त के बाद उदयपुर में बाकी वार्ड में योग शिविर शुरू कर दिये जाएंगे जिसमें यह योग शिक्षक अलग अलग वार्डों में योग प्रशिक्षण देगे।