सुविवि अध्यक्ष पर गौरव सीएसएस के दावेदार
कहा, गत वर्ष उम्मीदों पर खरे नहीं रहे एबीवीपी एवं उसका उम्मींदवार
उदयपुर। गत वर्ष खेरवाड़ा विधायक नानालाल अहारी के पुत्र सोनू अहारी को समर्थन देने वाली छात्र संघर्ष समिति (सीएसएस) ने इस बार सुखाडि़या विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद के लिए खम ठोका है और गौरव शर्मा को अपना उम्मीेदवार बनाया है।
आज यहां पत्रकारों से बातचीत में समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि गत वर्ष संघ पृष्ठवभूमि का उम्मीपदवार देखकर समर्थन दिया था लेकिन एबीवीपी व उनका छात्रसंघ अध्यक्ष छात्रों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। गत वर्ष पूरे कार्यकाल में आम छात्रों के लिए छात्रसंघ और उक्त छात्र संगठन के निष्क्रिय रहने और केवल पारिवारिक झगड़ों में ही मशगूल रहने से छात्र समुदाय का बहुत बड़ा नुकसान हुआ। छात्रों के आग्रह पर इसी कारण इस बार छात्र संघर्ष समिति को वापस छात्रसंघ चुनाव में प्रत्यक्ष भाग लेने पर विचार करना पड़ा।
पदाधिकारियों ने कहा कि 17 अगस्त को होने वाले छात्रसंघ चुनाव में छात्र संघर्ष समिति मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के लोकप्रिय छात्र प्रतिनिधि व विगत 3-4 वर्षों से छात्र हितों के लिए समर्पित गौरव शर्मा को मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर अधिकृत प्रत्याशी घोषित करती है। पत्रकार वार्ता में अशोक शर्मा, सूर्यप्रकाश सुहालका, दीपक शर्मा, रवि शर्मा, दिलीप जोशी सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।