जीवीके ईएमआरआई करेगा 108, 104 व बेस एम्बुलेंस का एकीकृत संचालन
उदयपुर। 15 अगस्त से प्रदेश में आपातकालीन 108 सेवा, 104 जननी एक्सप्रेस सेवा, बेस एम्बुलेंस सेवा का एकीकरण कर दिया जाएगा। अब इन गाडि़यों का संचालन एनजीओ जीवीके इएमआरआई द्वारा किया जाएगा। इनका समेकित नाम जीवनवाहिनी रहेगा। इन सेवाओं के एकीकरण से संसाधनों का अनुकूलतम व अधिकतम उपयोग सम्भव हो पाएगा।
सीएमएचओ डॉ. संजीव टांक ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में आमजन द्वारा फोन करने या नियमानुसार एम्बुलेंस की मांग होने पर एनजीओ द्वारा नियमानुसार, वरीयतानुसार व उपलब्धता के अनुसार 108 सेवा व 104 जननी एक्सप्रेस सेवा में से कोई एक वाहन भिजवाया जाएगा। मातृ-शिशु से सम्बंधित ट्रांसपोर्ट के लिए 104 व एक्सीडेंट जैसे आपातकालीन स्थितियों के लिए 108 का उपयोग किया जाएगा। नॉन इमरजेंसी वाली स्थिति में मरीज को ट्रांसपोर्ट बेस एम्बुलेंस से दिया जाएगा। बेस एम्बुलेंस का उपयोग चार्जेबल होगा। यानि इस सुविधा के लिए उपयोगकर्ता को निर्धारित दर से भुगतान करना होगा। बेस एम्बुलेंस में ऑक्सीजन, बीपी मशीन व अन्य जीवन रक्षक उपकरण जीवीके द्वारा लगवाए जाएंगे।
जिला स्तर पर कार्यवाही शुरु : डॉ. टांक ने बताया कि जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा सभी वाहनों को एनजीओ को हस्तान्तरण की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है। समिति द्वारा गाडि़यों के हस्तांतरण को लेकर कम्पनी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर निर्धारित चेकलिस्ट अनुसार वाहनों की सुपुर्दगी संबंधी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जा रही है।
उन्होंने बताया कि जिले में 108 एम्बुलेंस सेवा की 27 गाडियां, 104 जननी एक्सप्रेस की 35 गाडियां एवं 12 बेस एम्बुलेंस को जीवीके ईएमआरआई को संचालन हेतु सुपुर्द किया जा रहा है। 15 अगस्त 2016 से पूर्णतः एकीकृत रूप से सेवा शुरू हो जाएगी।