दो दिवसीय प्रायोगिक सत्र
उदयपुर। जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय के जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के संघटक ग्रामीण प्रौद्योगिकी विभाग के अन्तर्गत संचालित बीएससी (कृषि) के छात्रों का दो दिवसीय प्रायोगिक सत्र कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव में सम्पन्न हुआ।
समन्वयक डॉ. बीएस दाधीच ने बताया कि सभी विद्यार्थियों को पूरे केन्द्र का भ्रमण कराया गया जिसमें उन्हें सभी फसलों के बारे में विस्तार से बताया गया। सभी विद्यार्थियों को बंडिग व ग्राफ्टिंग के विभिन्न तरीकों के बारे में बताया गया तथा सभी विद्यार्थियों ने इन तरीकों का प्रायोगिक अभ्यास किया। दिन के सत्र में सभी विद्यार्थियों को कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा संचालित डेयरी फार्म का अवलोकन कराया गया। वहां छात्र-छात्राओं ने विभिन्न नस्लों की गाय व भैंसों के बारे में जानकारी प्राप्त की। दूसरे दिन सभी विद्यार्थियों को नर्सरी का भ्रमण कराया गया जहां विद्यार्थियों को विभिन्न पौधों की पहचान करायी गयी। डॉ. बीएस दाधीच ने बताया कि छात्रों को आधुनिक ट्रे-तकनीक के बारे में प्रायोगिक कार्य करवाया गया। अन्तिम सत्र में प्रभारी डॉ. एएस जोधा ने विद्यार्थियों को उद्यान विज्ञान की विभिन्न शाखाओं के महत्व को समझाया। निदेशक डॉ. मंजू माण्डोत ने भी इस प्रायोगिक सत्र का अवलोकन किया। छात्रों को इस प्रायोगिक सत्र से कृषि की विभिन्न नवीनतम तकनीकों का ज्ञान हुआ।