उदयपुर। नाई गांव के पास कमली महादेव मंन्दिर के पास एक कच्ची झोपडी में एक हिरण कैद होने की सुचना वाईल्ड एनिमल रेस्क्यू सेन्टर को मिली जिस पर सेन्टर के राजेन्द्र श्रीमाली व मुकेश मौके पर पहुचने पर पाया की एक हिरण का छोटा सा बच्चा झोपडी में था मौके देखने के बाद वन विभाग के एसीएफ डॉ. सतीश शर्मा को सूचना दी।
इस पर वन विभाग के सुजानसिंह सोनी मय दल के साथ मौके पर पहुचे ओर मंदिर के पुजारी को पाबन्द कर हिरण को कब्जे में किया हिरण को बायोलोजिक पार्क में सुरक्षित छोड दिया गया, उक्त हिरण लगभग 6 माह का है और षिडियुल 3 का वन्य प्राणी है जिसे कैद नही रखा जा सकता।