हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की के उद्घोष के साथ शुरू होगी दधिका मटकी फोड़
उदयपुर। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर जगदीश चौक पर होने वाले भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ दही हाण्डी फोड़ की सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है।
धर्मोत्सव समिति मेवाड़ द्वारा पिछले 32 वर्षों से भगवान जगन्नाथ के चरणों में होने वाले इस श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर आम भक्तों में भारी उत्साह का माहौल है। 25 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे विधि विधान से पण्डित नरोत्तम व्यास के पाण्डित्व में भूमि पूजन व श्रीकृष्ण दही हाण्डी जिसमें दुध, दही, घी, शहद, साकर के पंचामृत से दही हाण्डी को भरा जाएगा। सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में जमीन तल से 26 फीट की उंचाई पर मटकी को बांधा जायेगा। शाम 5 बजे से भगवान जगन्नाथ जी की आरती के साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र दल द्वारा “कालियों कूद पड्यो” व आलोक संस्थान के द्वारा राष्ट्रभक्ति व राजस्थानी गीत पर छोटे बाल नृत्य कलाकारों व महर्षि गौतम अकादमी द्वारा सामूहिक देशभक्ति व राजस्थानी गानों पर फ्यूजन सांग की आकर्षक प्रस्तुति दी जावेगी। साथ ही छोटे बच्चों जिसमें इशिका सिसोदिया, दक्षिता मंत्री, सलौनी प्रजापत, सुहानी सेन, भाविका, हिमाशी सोनी, अंजली राठौड़, कनिष्का भाटी, रूद्राक्षी चतुर्वेदी जैसे राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्काकर प्राप्त बच्चों द्वारा आकर्षक देशभक्ति व धार्मिक गानों पर नृत्य प्रस्तुत किये जाएंगे। मटकी फोड़ में इस बार शहर के 12 दल जिसमें जगदीश चौक, गणगौर घाट, गड़ीया देवरा, गणेष घाटी, भट्टियानी चौहट्टा, पिछोली, भूपालपुरा, गोवर्धन विलास, कुम्हारवाड़ा, बदनोर की हवेली, भोईवाडा के नवयुवक मण्डल भाग लेंगें। भाग लेने वाले प्रत्येक दल में 30 सदस्य होंगे प्रत्येक सदस्य को अरबाना मॉल, हाथीपोल की ओर से टी-षर्ट दिये जायेंगे। प्रत्येक दल पीरामिड बनाकर क्रम के अनुसार मटकी को फोड़ने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर समिति द्वारा पानी का छीटकांव पहले प्रयास तक सभी टीमों पर डाला जावेगा।
मटकी जमीन तल से 26 फीट की उँचाई पर बांधी जावेगी दो प्रयास तक मटकी फोडने में सफल नहीं होने पर मटकी को 2 फीट नीचे किया जावेगा और क्रम का आवंटन पुनः किया जाएगा। विजेता दल को पेसिफिक यूनिवर्सिटी द्वारा 25000/- नगर व भगवान की तस्वीर व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इस अवसर पर जगन्नाथ रथयात्रा में सर्वाधिक संख्या बल के साथ आने वाले युवा दलों का नेतृत्व करने वालों का भी सम्मान महन्त भीमसिंह चौहान पीठाधिष्वर कल्लाजी बावजी सम्प्रदाय द्वारा किया जावेगा। मुख्य अतिथि के रूप में भीमसिंह चौहान, सांसद अर्जुन मीणा, पूर्व सांसद रघुवीर मीणा, पेसिफिक के निदेशक राहुल अग्रवाल, डॉ. आनन्द गुप्ता, आलोक संस्थान के प्रदीप कुमावत, हरीश राजानी आदि मंच पर उपस्थित रहेंगे।