उदयपुर। देश की अग्रणी दुपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटो कॉर्प कम्पनी द्वारा उदयपुरवासियों के लिये प्रारम्भ पांaच दिवसीय टू-व्हीलर नेशनल एक्सचेंज कार्निवल आज से नगर निगम प्रांगण में प्रारम्भ हुआ। कार्निवल का शुभारम्भ नगर निगम मेयर चन्द्रसिंह कोठारी ने किया।
कम्पनी के एरिया सेल्स मेनेजर रोहित अवस्थी ने बताया कि इस एक्सचेंज कार्निवल में जनता किसी भी कम्पनी का दुपहिया वाहन हीरो कम्पनी के नये-नये मॉडल के साथ एक्सचेंज करा सकेगी। उदयपुरवासियों के पुराने वाहन की कीमत निर्धारण के लिए कई एक्सचेंज कन्सलटेन्ट मौके पर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बतायाकि इस राष्ट्रीय एक्सचेंज कार्निवल को कम्पनी देश के 25 शहरों में आयोजित कर चुकी है जिसमें कम्पनी के नये उत्पादों के प्रति भी ग्राहकों ने अपना विशेष रूझान दिखाया। कम्पनी की ओर से जनता को उनके पुराने वाहन की बेस्ट कीमत देने के साथ-साथ 3500 रुपए तक का अतिरिक्त विशेष लाभ भी प्रदान कर रही है। एक्सचेंज कार्निवल में कम्पनी द्वारा हाल ही में लांच की गई नयी मोटरसाईकिल स्प्लेन्डर आई स्मार्ट 110 भी उपलब्ध की गई है।
अवस्थी ने बताया कि कम्पनी अपने हर उत्पाद में विश्व की सर्वश्रेष्ठ तकनीक का इस्तेमाल करती है ताकि जनता को उसके उपयोग के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो। कार्निवल में कम्पनी के तीनों स्थायी डीलर रॉयल हीरो,वीएसएस हीरो तथा मनामा हीरो के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।