महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय की संघटक इकाई गृह विज्ञान महाविद्यालय में वर्ष 2016-17 की मिस फ्रेशर का चुनाव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ।
महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. शशि जैन ने स्नातक वर्ग में तसनीम देहलीवाला मिस फ्रेशर, भूमिका लोहार प्रथम रनर अप एवं हिमांशी चौहान द्वितीय रनर अप तथा स्नातकोत्तर वर्ग मंा हर्षिता बिस्ट मिस फ्रेशर, लक्ष्मी पाण्डे प्रथम रनर अप एवं फाल्गुनी चौबीसा द्वितीय रनर अप की घोषणा कर उन्हें शुभाशीश देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
महाविद्यालय की सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. सुमन औदिच्य ने बताया कि मिस फ्रेशर का चुनाव विगत चार दिवसीय कार्यक्रम में छात्राओं के ज्ञान, रचनात्मक प्रवृत्ति एवं खेलकूद पर आधारित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी के आधार पर किया गया। क्लब सलाहकार डॉ. आशा गोदावत के अनुसार नव निर्वाचित छात्रसंघ के सदस्य तन्वी खुराना एवं छवि व्यास के सहयोग से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। रेणु बांठिया, मीता सोनी एवं प्रीती सोगानी निर्णायक थे। संचालन आस्था खत्री एवं पूजा जोशी ने किया।