रोटरी क्लब उदय का साक्षरता दिवस पर कार्यक्रम
उदयपुर। रोटरी क्लब उदय ने विश्व साक्षरता दिवस पर शिक्षा को बढ़ावा देने में ग्रामीण क्षेत्रों में अहम भूमिका निभाने वाले सरकारी विद्यालयों के 28 शिक्षकों का होटल रेडिसन ग्रीन में आयोजित एक समारोह में नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मान किया।
मुख्य अतिथि आयकर विभाग के उपायुक्त अनुभव सिन्हा,विशिष्ठ अतिथि भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के ब्रजेश सोनी एवं प्रान्तपाल रमेश चौधरी,जीएसआर डॉ. सीमासिंह एवं सहायक प्रांतपाल दीपक सुखाड़िया थे। सिन्हा ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पोलियो के बाद रोटरी ने देश से निरक्षरता उन्मूलन के लिए जो मानवीय सेवा का कर्य हाथ में लिया है, उसका कोई सानी नहीं है। विशिष्ठ अतिथि ब्रजेश सेानी ने कहा कि एक परिवार के सदस्य को साक्षर करने से न केवल उसका परिवार वरन उसका गांव भी साक्षर होने की दिशा में कदम बढ़ाता है।
ये शिक्षक हुए सम्मानित-उदयपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक सरकारी विद्यालयों में अध्यापन का कार्य करने वाले शिक्षक बीना आचार्य,बाबूलाल बागोरा, सुनीता बूला, विवेक जोशी,राम श्रीमाली, वैजयन्तीमाला सुहालका,प्रीति भार्गव,नारायणसिंह गहलोत, अमृतलाल,मोनिका मलाड़ा,मीनाक्षी शर्मा,ताहिर मोहम्मद,नन्दकुंवर लोहार, वैजयन्तीमाला, स्नेहलता जैन, राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, शशि शर्मा, काशीराम तिवारी, पारसमल जैन,लता पंवार, बालकृष्ण शर्मा सहित 28 शिक्षकों को अनुभव सिन्हा,ब्रजेश सोनी, क्लब अध्यक्ष के.सी.दिवाकर, सचिव अनिल मलकानी, कार्यक्रम चेयरमेन राघव भटनागर ने उपरना ओढ़ाकर, तिलक लगाकर, स्मृतिचिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष के.सी.दिकवार ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस वर्ष क्लब ने ग्रामीण क्षेत्रों में अध्यापन कराने वाले के ऐसे शिक्षकों का चयन किया है जिन्होेंने वास्तव में ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की अलख जगाने का तन,मन से प्रयास किया है। कार्यक्रम चेयरमेन राघव भटनागर ने बताया कि साक्ष्रता को सौ प्रतिशत तक पुहंचाना हम सभी का लक्ष्य है। इसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिये। तभी हम अपने लक्ष्य तक पहंुच पायेंगे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रीतू वैष्णव ने किया। अन्त में सचिव अनिल मलकानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रारम्भ में युग एंव यश भटनागर के म्यूजिक बैण्ड ने कार्यक्रम की रंगारंग शुरूआत की। समारोह में डॉ. आनन्द गुप्ता,घनश्याम शर्मा, संतोष कालरा,राजेश चुघ,मंजू चुघ,मोहित रामेजा,साक्षी डोडेजा सहित अनेक सदस्य माजूद थे।