पर्यावरण प्रदूषण से बचने स्कूली छात्रों ने निकाली साईकल रैली
उदयपुर। रोटरी क्लब एलीट पर मेवाड़ साईकिलिंग क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज लवकुश इन्डोर स्टेण्डियम से प्रदुषण मुक्त, स्वच्छ एवं हार-भरा उदयपुर बनाने के लिए विभिन्न स्कूलों के बच्चों की साईकल रैली का आयोजन किया गया।
रैली को जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला, क्लब अध्यक्ष रवि धाबाई, रोटरी डिस्ट्रिक्ट पदाधिकारी आशीष चोर्डिया, सहायक प्रान्तपाल पुनीत सक्सेना, सचिव अक्षय जैन, डॉ. हिमांशु राजोरा ने झण्डी दिखाकर रवाना किया।
रैली चेतक सर्किल, हाथीपोल, अश्विनी बाजार, देहलीगेट, बापू बाजार, सुरजपोल, बापूबाजार, देहलीगेट, कोर्ट चौराहा, एमबी कॉलेज, पंचवटी होती हुई पुनः लवकुश इन्डोर स्टेण्डियम पंहुचकर सम्पन्न हुई। रैली में डीपीएस, रॉकवुड स्कूल, अरावली कॉलेज ऑफ टेक्निकल स्टडीज, वन्डर एकेडमी सहित विभिन्न स्कूलों के 150 से अधिक बच्चों एवं रोटरी सदस्यों ने भाग लिया। कोच मंजीतसिंह गहलोत ने कहा कि बच्चों एवं आम नागरिक को साईकिल चलाओं-स्वस्थ रहो के ध्येय पर चलने की सीख दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में एक नया काननू लायें है जिसके तहत यदि कोई भी नाबालिग बालक गाड़ी चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके अभिभावक पर 10 हजार रूपये का जुर्माना वसूला जाएगा।
क्रिकेट कोच मनोज चौधरी ने कहा कि साईकिल चलाने वलों को कभी जिम जाने की जरूरत नहीं पड़ती है। प्रारम्भ में क्लब अध्यक्ष रवि धाबाई ने कहा कि क्लब ने रोटरी साक्षरता मिशन के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए रोटरी एलीट तन्मयता के साथ लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि विज्ञान द्वारा की गई नवीन खोजों के कारण भी कुछ हद तक पर्यावरण प्रदुषित हुआ है। ऐसे में पर्यावरण को प्रदुषण बचानें की जिम्मेदारी अब हम सभी पर आ गई है। प्रकृति ने हमें पयार्वरण के रूप में जो विरासत प्रदान की है उसे सहेज कर रखना हमारा कर्तव्य है।
बच्चे साईकिल पर सबका एक ही नारा, साफ सुथरा हो देश हमारा, बंजर धरती करें पुकार, वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार, गो ग्रीन-सेव अर्थ सहित अनेक संदेश देती तख्तियां लगाकर चल रहे थे। समापन समारोह में श्रेष्ठ स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेता बच्चों छात्रों में हारित भण्डारी एंव कृष्णा कोठारी प्रथम, अवनिश अरोड़ा द्वितीय व जतिन तृतीय तथा बालिका में प्राची द्वितीय व मानसी जैन तृतीय रही। विजेताओं एवं सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। संचालन विजय लक्ष्मी गलुण्डिया ने किया। अंत में सचिव अक्षय जैन ने धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मनीष गलुण्डिया, अरूण लाहोटी, रमेश मेहता, हिमांशु जैन, दिलीपसिंह सहित अनेक सदस्य व सदस्याएं मौजूद थी।