वन माइक्रोन्स प्रा. लि. के प्रबंध निदेशक अनिल मलकानी
उदयपुर। पहले सीडी-डीवीडी का काम, फिर ठेकेदारी, अकाउंट्स का काम और अब चार वर्ष में ऐसा मुकाम हासिल कि हर युवा का सपना होता है। यहां हम बात कर रहे हैं उदयपुर के युवा उद्यमी अनिल मलकानी की जिन्हों ने आधुनिक तकनीक से ऐसा काम शुरू किया कि प्राकृतिक संपदा भी बची रहे और शहर के विकास के साथ रोजगार भी प्रवृत्त हों।
केल्शियम ऑक्साईड का उत्पादन करने वाली वन माइक्रोन्स प्रा.लि. कम्पनी के प्रबन्ध निदेशक अनिल मलकानी ने 4 वर्ष पूर्व वर्ष 2012 में गुड़ली इन्डस्ट्रीयल एरिया में स्थापित किया लेकिन इन चार वर्षों में केल्शियम ऑक्साईड उत्पादन में नवीन तकनीक का इस्तेमाल करते हुए इस कम्पनी को देश की ऐसी कम्पनी बना दिया जिसका दूर-दूर तक कोई प्रतिद्धंद्धी नहीं दिखता।
43 वर्षीय अनिल मलकानी ने वर्ष 1994 में एमकॉम अकाउन्ट्स एवं बिजनेस स्टेटिस्टिक्स की डिग्री लेने के बाद बी क्लास कान्टेªक्टर के रूप में सोम कमला आंबा बांध में कार्य किया तथा यहां भी मन नहीं लगने के बाद वे वर्ष 2011 तक दुबई व भारत में अपने अंकल सुभाष के साथ सीडी-डीवीडी मेन्यूफेक्चरिंग का कार्य सीखा। वहां कुछ नया करने के लिए यहां आ कर उक्त कम्पनी को स्थापित किया। इस कम्पनी में केल्शियम ऑक्साईड का उत्पादन करते है जो एक प्रकार का एन्टी मॉइश्चर्स पाउडर होता है और यह उत्पाद हर प्रकार प्लास्टिक निर्माण उद्योग में काम आता है। प्लास्टिक उद्योग में यह पाउडर प्लास्टिक उत्पाद में से मॉइश्चर्स को हटाकर उस प्रोडक्ट को बहुत ही स्मूथ बना देता है। इसके अलावा यह पाउडर कुछ रबर इन्डस्ट्रीज में भी काम आता है।
अनिल मलकानी के पिता माइन्स एण्ड जियोलोजी विभाग में अकान्ट्स विभाग में कार्यरत थे। वे स्वैकच्छिक सेवानिवृत्त हो चुके हैं। उनसे लेखांकन का अनुभव लेने के बाद इस प्रकार के उद्योग धन्धे में आना स्वंय को अचरज में डालता है। अनिल अपने परिवार में ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो उद्योगपति बन चुके है जबकि सभी सदस्य राजकीय या निजी कम्पनी में सेवा में ही रहे हैं।
कारोबारी विदेश यात्राएं : इस कारोबार विस्तार के लिए अनिल ने अफ्रिका, दुबई, सिंगापुर व हांगकांग की यात्राएं की।
रॉ मटेरियल्स : केल्शियम ऑक्साईड का रॉ मटेरियल्स मुख्यतः जोधपुर से लेकर खींवसर तक से आता है। उच्चकोटि के रॉ मटेरियल्स से अनिल देश का सर्वश्रेष्ठ ग्रेड का 95 प्रतिशत शुद्धता एवं 96 प्रतिशत ब्राइटनेस वाले उत्पाद का निर्माण करते है, जो इस कम्पनी की ग्रोथ को दर्शाता है।
अनिल मलकानी बताते है कि वे अपने उत्पाद में ग्राहक की मांग के अनुरूप उत्पाद को हैवी बनाने के लिये उसमें डोलोमाईट का मिश्रण करते हैं।
कहां-कहां जाता है : कैल्शियम ऑक्साईड उत्पाद निर्मित होने के बाद कोलकाता, महाराष्ट्र, दिल्ली, हैदराबाद, बेंगलोर, केरल एवं उदयपुर में बेचा जाता है।
नेगेटिव आसपेक्ट : मलकानी बताते है कि इस उत्पाद का सबसे बड़ा नेगेटिव आसपेक्ट यह है कि इस उत्पाद को तैयार होते ही स्टॉक में नहीं रख सकते है क्योंकि यह पाउडर फॉम में होने के कारण इसे तत्काल काम में लेना होता है।
रोजगार : वन माइक्रोन्स प्रा.लि. ने प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से करीब 15 लोगों को रोजगार दे रखा है।
भावी योजना : अनिल बताते हैं कि इस उद्योग का विस्तार कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में करेंगे।
समस्याएं : सरकार एवं रीको उद्योगों की समस्याओं को लेकर कोई जिम्मेदार नहीं है। सरकार ओर मुख्यतः रीको को उद्योगों की समस्याओं एवं उनकी जरूरतों को ध्यान में रख कर विकास करना चाहिये।
सामाजिक सरोकार : अनिल मलकानी सिर्फ उद्योगपति ही नहीं है,वे समाज एवं अन्य क्लबों से जुड़े रह कर समाज सेवा कर रहे है। अनिल रोटरी क्लब उदय में लगातार दो वर्षों से सचिव पद पर, कमलावाड़ी स्थित सिन्धी धर्मशाला के ट्रस्टी, जेकमाबाद प्रतापनगर सिन्धी पंचायत, पूज्य सिंधी पंचायत प्रतापनगर के कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रतापनगर सेवा समिति के गत 10 वर्षों से पदाधिकारी रह कर समाज सेवा में अग्रणी हैं।