सुमन अध्यक्ष एवं महिमा मंत्री मनोनीत
उदयपुर। पोरवाड़ समाज की 127 प्रतिभाएं एवं महिला प्रकोष्ठ की पदस्थापना समारोह प्रमुख इतिहासकार डॉ. देव कोठारी के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी सुरेश पोरवाड के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।
डॉ. कोठारी ने कहा कि पोरवाड़ समाज का इतिहास गरिमायम एवं गौरवशाली है। जिसमें वस्तुपाल तथा तेजपाल जैसे श्रावक हुए है। समारोह की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत ने करते हुए समाज की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। सामाजिक अंकेक्षण गृह उद्योग, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, सामाजिक संपोषण योजना एवं सामाजिक भौतिक विकास के बारे में जानकारी देते हुए समाजजनों को जोड़ने का आव्हान किया।
फत्तावत ने समाज की पहली महिला प्रकोष्ठ की कार्य समिति को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई जिसमें सुमन डामर अध्यक्ष, प्रमिला पोरवाड एवं वन्दना पोरवाड को उपाध्यक्ष, महिमा कोठारी मंत्री, सविता पोरवाड एवं दिपीका मारू को सहमंत्री, वन्दना सिंघटवाडिया संगठन मंत्री, केसर तोतावत कोषाध्यक्ष, संतोष करणपुरिया, मंजू फत्तावत, कविता खिमावत, सुषमा डूंगरपुरिया को कार्य समिति में मनोनीत किया गया।
समाज की शैक्षिक तथा सहशैक्षिक गतिविधियों में विशिष्ट उपलब्धी प्राप्त करने वाले 7 प्रतिभाओं को विद्याश्री सम्मान, 75 वर्ष से अधिक उम्र के 16 व्यक्तियों को वरिष्ठजन सम्मान तथा आठ एवं आठ से अधिक तपस्या करने वाले 51 तपस्वियों को तपोनिधि सम्मान से सम्मानित किया गया।
समारोह का शुभारम्भ सुमन डामर एवं समूह के मंगलाचरण तथा उपाध्यक्ष हिम्मत डूंगरपुरिया के स्वागत उद्बोदन से हुआ। सुमन डामर, समाजसेवी सुरेश पोरवाल, पार्षद राकेश पोरवाल, महिमा कोठारी, प्रकाश जावरिया आदि ने भी विचार व्यक्त किये। संचालन राकेश पोरवाल एवं आभार प्रकाश जावरिया ने दिया।