आईजीआई प्रमाणित ज्वैलरी मिलेगी, प्रथम 6 दिन आकर्षक ऑफर
उदयपुर। पिछले 54 वर्षो से मोती चोहट्टा में जनता की शुद्ध एवं प्रमाणिक ज्वैलरी के दम पर जनता की सेवा करते आ रहे अलंकार ज्वैलर्स अब मोती चोहट्टा से स्थानान्तरित हो कर अब हजारेश्वर कोलोनी एमबी हॉस्पिटल रोड़ पर स्थानान्तरित हो गया है। इस नवीन परिसर का सोमवार प्रातः उद्घाटन हुआ।
अलंकार ज्वैलर्स के संस्थापक मोहनलाल माखिजा ने बताया कि उद्घाटन के प्रथम दिन ही अलंकार के ग्राहकों की भीड़ लग गयी क्योंकि अलंकार ज्वैलर्स उद्घाटन अवसर पर जनता को प्रथम 6 दिन के लिए मात्र 101 रूपये प्रति ग्राम के फ्लेट मेकिंग चार्ज की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।
उन्होंने बताया कि जनता के विश्वास के दम पर अलंकार ज्वैलर्स ने शहर में एक मुकाम हासिल किया और जनता को नये परिसर में और बेहतर सुविधाएं और अधिक प्रमाणिकता युक्त ज्वैलरी प्रदान करने के लिए 6 हजार वर्गफीट का विशाल शोरूम स्थापित किया। जहां 916 हॉलमार्क की नवीनतम डिजाईनयुक्त ज्वैलरी तथा आईजीआई प्रमाणिकता वाले हीरे की विशाल रेंज के आभूषण उपलब्ध रहेंगे।
उन्होंने बताया कि पिछले 54 वर्षों में अलंकार ज्वैलर्स ने कुन्दन डिजाईन एवं आकर्षक जड़ाउ आभूषण में अपनी एक अलग पहिचान बनाई है। उन्होंने बताया कि ग्राहकों के विश्वास ने अलंकार ज्वैलर्स को इस मुकाम तक पहंुचाया है। अलंकार ज्वैलर्स ने जनता को स्वर्ण खरीदने के लिए प्रेरित करने हेतु उनके लिए उद्घाटन पर अलंकार गोल्ड फंड नामक एक स्कीम लॉन्च की है।