पूर्व सांसद रघुवीर मीणा ने किया दौरा, दो दिन में व्यवस्था नहीं होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी
उदयपुर। ऐतिहासिक जयसमन्द झील के लबालब होकर ओवर फ्लो होने के बाद झील के बेकवाटर क्षेत्र में स्थित पायरी, मैथुरी व भैंसों का नामरा गांव पूरी तरह से पानी में घिर गये हैं। प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीणों के साथ-साथ इन 48 परिवारों के गाय, भैंस आदि पानी की चपेट में आने से भयावह स्थिति बनी हुई है।
राशन जो इन परिवारों के पास उपलब्ध है, उसे पानी से बचाने की समस्या बनी हुई है। सांप आदि जंगली जानवरों को खतरा बच्चों इन परिवार वालों निरन्तर सता रहा है। रात बैठकर काटने को विवश है। इन 48 परिवारों की समस्या पर प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने एसडीएम से सम्पर्क कर समस्याएं बताई तो उन्होंने उचित समाधान का आश्वासन देकर तहसीलदार के पास भेज दिया। तहसीलदार द्वारा ग्रामीणों को झिड़की देकर जेल में डालने की धमकी देकर भगा दिया। इन सभी बातों की जानकारी मिलने पर आज प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद रघुवीर सिंह मीणा ने नाव में बैठकर इन प्रभावित गांवों का दौरा कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली, मीणा ने प्रभावित परिवार वालों को राशन आदि की व्यवस्था शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। मीणा ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि दो दिन में इन तीन गांवों के ग्रामीणों व पशुधन के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था व राशन, दवाई आदि की व्यवस्था नहीं कराये जाने पर वे स्वयं जयसमन्द में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।