लोगों ने लगाया जाम, पुलिस ने खदेड़ा
उदयपुर। अम्बाामाता थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक ट्रक ने स्कूटी सवार दंपती को टक्कर मार दी। स्कूटी से गिरी महिला को कुचलता हुआ ट्रक निकल गया। मौके पर लोग जमा हो गए और जाम लगा दिया। ग्रामीणों के नहीं मानने पर पुलिस ने हल्का प्रयोग कर वहां से खदेड़ा और मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया।
पुलिस के अनुसार बड़ी में किराने की दुकान करने वाले भगवतीलाल अपनी पत्नी मंजू देवी के साथ बड़ी गांव में दर्शन करने गया था। दोनों वापस आ रहे थे। इस दौरान बड़ी गांव में सामने से आ रहे एक ट्रक ने दंपती की स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों गिर पड़े। महिला ट्रक के सामने ही गिरी थी। ट्रक चालक काबू नहीं रख पाया और मंजूदेवी के उपर से ट्रक निकाल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक से उतर कर फरार हो गया। गांववासियों को पता चलते ही खासी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। अम्बामाता थानाधिकारी राजेन्द्र जैन मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और समझाईश की। माहौल बिगड़ता देख हाथीपोल और घंटाघर थानाधिकारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और जाब्ता मंगवाया। पुलिस ने भीड़ को खदेड़कर शव हटवाया और मोर्चरी में रखवा दिया।