पेसिफिक विश्वविद्यालय में इंजीनियर्स डे पर समारोह
उदयपुर। फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के तत्वावधान में पेसिफिक विश्वविद्यालय में “निकट भविष्य में इंजीनियरिंग के क्षेत्र में निर्धारित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए युवाओं में स्किल डेवलपमेंट” पर आधारित विषय पर 49 वें इंजीनियर्स डे पर समारोह हुआ।
इंजीनियरिंग के छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए प्राप्तांकों के साथ ही उभरती टेक्नोलॉजी तथा नवीनतम तकनीक की जानकारी होना भी आवश्यक है तथा निकट भविष्य में ऊर्जा के क्षेत्र में नई तकनीक की बहुत आवश्यकता होगी। ये विचार कार्यक्रम के मुख्य वक्ता बिट्स पिलानी से स्नातक डॉ. गिरिराज न्याती सीओओ सिक्योर मीटर्स ने व्यक्त किये।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बीपी शर्मा ने छात्रों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में नवीनतम टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने तथा उसका इस्तेमाल निर्माण क्षेत्र में करने की जरूरतों को समझाया। प्रो शर्मा ने छात्रों को नए आईडिया सोचने तथा उसको क्रियान्वित कर नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि रवि सोनी, सीईओ ऑब्ज़र्व ने छात्रों के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि कॉलेज छात्र जीवन का वह मंच है जहा से छात्र किसी विशेष क्षेत्र में अपनी स्किल्स को विकसित कर सकता है, युवा इंजीनियर को हमेशा तकनीकी प्रगति के बारे में सोचना चाहिए, पारंपरिक सोच से हटकर तथा लक्ष्य पर फोकस करके ही जीवन के सफलता अर्जित की जा सकती है। आईआईटी दिल्ली से स्नातक अर्जुनसिंह यादव ने छात्र जीवन में ही कौशल विकास करने की महत्ता पर विचार व्ययक्त् किए तथा छात्रों को औद्योगिक प्रशिक्षण प्राप्त करने, विभिन्न तकनीकी प्रतियोगिताओं में भाग लेने तथा स्वयं का प्रोफेशनल नेटवर्क विकसित करने के लिए प्रेरित किया। सिनेप्टा के सीईओ गौरव मंत्री ने विद्यार्थियों को बेहतर प्लेसमेंट पाने के लिए नवीन तकनीक पर आधारित प्रयोगों को अपनाने की आवश्यकता पर विचार व्येक्तल किए।
इस अवसर पर इंजीनियरिंग की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को पारितोषिक प्रदान किये गए। कार्यक्रम के अंत में फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के निदेशक पीयूष जवेरिया ने आज के अभियांत्रिकी शिक्षा में कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डाला तथा अतिथियों को धन्यवाद दिया। संचालन व्याख्याता दीपक व्यास तथा आकांक्षा कौशिक ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सचिव राहुल अग्रवाल, रजिस्ट्रार शरद कोठारी, प्रिंसिपल गजेंद्र पुरोहित एवं समस्त शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।