प्रतिमा विसर्जन कुण्ड की तरह मांस अवशेष विसर्जन के भी रखेंगे कंटेनर
उदयपुर। झीलों से रिस कर सीवर लाइन में प्रति दिन व्यर्थ जा रहे झील जल की वस्तुस्थिति जानने शनिवार की मध्य रात्रि झील प्रेमियो, विशेषज्ञों एवं नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारीयों ने सामूहिक निरीक्षण किया।
तेज शंकर पालीवाल, नंदकिशोर शर्मा , विशेषज्ञ डॉ अनिल मेहता, निगम के एस ई अरुण व्यास, सहायक अभियंता महेंद्र समदानी सहित अभियंताओ एवं कर्मचारियों के संयुक्त दल ने जाटवाड़ी से चांदपोल तक विभिन्न मेनहोल खुलवा कर वस्तुस्थिति को जाना। जाटवाड़ी मेनहोल में भारी मात्रा में झील का जल गिर रहा है। लाखो लीटर पानी एक दिन में व्यर्थ जा रहा है। चांदपोल पुलिया के समीप मेनहोल में भी साफ पानी बहता पाया गया। चिंतित झील प्रेमियो एवं निगम अधिकारीयों ने देर रात तक बैठक कर समस्या के निदान पर चर्चा की। तय किया गया कि समीपवर्ती हर दो मेनहोल एवं उनके बीच के पाइप को जांचा जायेगा तथा गड़बड़ होने पर मरम्मत सुधार के काम किये जायेंगे। इसी क्रम में झील मित्र संस्थान, झील संरक्षण समिति , डॉ मोहन सिंह मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के तत्वावधान में रविवार सुबह झील प्रेमी श्रमदान में जुटे तथा तीन दिन में झील में विसर्जित फूलमालाओं, पॉलीथिन, बकरों के पेट एवं आंतों के व्यर्थ मांस व खरपतवार को निकाला।
झील प्रेमियो तेज शंकर पालीवाल, डॉ. अनिल मेहता तथा नंदकिशोर शर्मा ने पार्षद गरिमा पठान से मुलाकात कर समस्या पर चर्चा की। तय किया गया कि प्रतिमा विसर्जन के लिए बनाये कुंडों के क्रम में ही अगले वर्ष त्यौहार से पहले चुनिंदा चयनित स्थलो पर कंटेनर रखवा दिए जायेंगे ताक़ि व्यर्थ मांस अवशेष उसमें डाले जा सके। पठान एवं झील प्रेमियों ने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि झील किनारे बस्तियों में बसे हर धर्म एवं सम्प्रदाय के लोग झील की स्वच्छ्ता के प्रति जागरूक हुए है। इसी कारन त्यौहार उपरांत विविध विसर्जन में कमी आई है लेकिन कतिपय लोग अभी भी नासमझी में हर प्रकार का विसर्जन कर देते है। इन्हें समझा बुझा कर कर तथा विसर्जन के लिए उपयुक्त व्यवस्था उपलब्ध कराने से फूल माला, प्रतिमा सहित त्यौहार उपरांत मांस अवशेष विसर्जन भी पूरी तरह रुक जायेगा। श्रमदान में मांस की भारी बदबू के बीच मोहन सिंह राठौड़, कुंदन सिंह, ललित पुरोहित, दुर्गा शंकर पुरोहित, रामलाल गेहलोत, विक्की कुमावत , तेज शंकर पालीवाल, अनिल मेहता, नंदकिशोर शर्मा ने झील किनारो पर सफाई की।