लोकायुक्त न्यायमूर्ति एसएस कोठारी ने उदयपुर में ली अधिकारियों की बैठक
उदयपुर। लोकायुक्त एसएस कोठारी ने कहा कि वे लोकायुक्त सचिवालय से प्राप्त पत्रों का समय पर जवाब भिजवाएं और जो जाँचें सौंपी जाती हैं उन्हें जल्द से जल्द कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
लोकायुक्त न्यायमूर्ति कोठारी ने सोमवार को उदयपुर सर्किट हाउस में प्रमुख जिलास्तरीय अधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। लोकायुक्त ने लोकायुक्त सचिवालय में उदयपुर से संबंधित विचाराधीन पत्रावलियों के बारे में चर्चा की और कहा कि इनके संबंध में निर्देशित कार्यवाही को पूर्णता देने के लिए अधिकारी एवं विभाग गंभीरता से कार्यवाही करें ताकि निस्तारण समय पर हो सके।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) ओपी बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश भारद्वाज, पूर्व जज बीडी खण्डेलवाल, सहायक सचिव एसीजेएम अमित कुमार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव टांक, नगर विकास प्रन्यास सचिव रामनिवास मेहता, नगर निगम के सहायक आयुक्त हिम्मतसिंह बारहठ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। लोकायुक्त ने उदयपुर से संदर्भित समस्याओं, पत्रावलियों आदि पर चर्चा की और इस बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।