उदयपुर। भारतीय फार्मेसी स्नातक संगठन की ओर से भूपाल नोबल्स विश्वेविद्यालय के फार्मेसी संकाय में 24 व 25 सितम्बर को राष्ट्रीय संगोष्ठी होगी। इस संबंध में आज एक बैठक हुई। अध्यक्षता फार्मेसी संकाय के डीन एवं कार्यक्रम के संयोजक डॉ. महेन्द्रसिंह राणावत ने की।
डॉ. राणावत ने बताया कि 24 सितंबर को उदघाटन समारोह के बाद करन्ट स्टेट्स ऑफ रेगुलेटरी अफेयर फॉर फार्मास्युटिकल्स विषयक सेमीनार होगा जिसमें देश भर के विषय विशेषज्ञ विचार प्रस्तुत करेंगे। मुख्य वक्ता दिल्ली के प्रोफेसर पवन कुमार जग्गी होंगे। उदयपुर चेप्टर के अध्यक्ष एवं भूपाल नोबल्स फार्मेसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. युवराज सिंह सारंगदेवोत ने बताया कि इसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 1000 प्रतिभागी भाग लेंगे एवं 100 प्रतिभागी शोध-पत्र एवं पोस्टर प्रस्तुत करेंगे। दूसरे दिन 25 सितंबर को अंतरराष्ट्रीरय फार्मासिस्ट दिवस के उपलक्ष्य में मेवाड़ क्षेत्र के कर्मठ फार्मासिस्टों का उनके उत्कृष्टत कार्यों एवं सामाजिक योगदान के लिए बीएन विश्वविद्यालय के कुम्भा सभागार में सम्मान किया जाएगा। इसके उपरान्त अपरान्ह् मे फार्मेसी उत्तीेर्ण विद्यार्थियों के लिए मेगा जोब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसमें देश की 15 से अधिक प्रतिष्ठित कम्पनियों के उच्च अधिकारी छात्रों का चयन अपनी-अपनी कम्पनियों के लिए करेंगे।