राजस्थान टेन्ट डीलर्स किराया व्यवसायी समिति का प्रान्तीय रजत जयन्ती महाधिवेशन झलक-2016 आरम्भ
उदयपुर। उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति की ओर से राजस्थान टेन्ट डिलर्स किराया व्यवसायी समिति का तीन दिवसीय प्रान्तीय रजत जयन्ती महाधिवेशन झलक-2016 का आगाज बेदला स्थित राधाबाई जीवाजी प्रजापत स्टेण्डियम में गुरूवार को हुआ। पहले ही दिन देश भर से टेन्ट एवं डेकोरेशन व्यवसायियों के बड़ी तादाद में पहुंचने पर यह महाधिवेशन ऐतिहासिक बन गया।
उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए ऑल इण्डिया टेन्ट डीलर्स के अध्यक्ष मनोहर गुलाटी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सैनिकों की सहायतार्थ योजना का हवाला देते हुए उपस्थित सभी कारोबारियों एंव देश की आम जनता से आग्रह किया कि वे देश के वर्तमान हालात को देखते हुए सैनिकों की सहायतार्थ हैं प्रतिदिन 1 रूपया जोड़ना चाहिये ताकि देश की सवा सौ करोड़ की जनता सालाना करीब छत्तीस सौ करोड़ जोड़कर सैनिकों की आर्थिक मदद कर पायेगी। इस पुनीत कार्य में हम सभी को बढ़-चढ़कर भगा लेना चाहिये। यह शुरूआत राजस्थान के ही टेन्ट व्यवसायियों से होनी चाहिये ताकि पूरे देश में एक अच्छा सन्देश जाए। जब हमारा अगले वर्ष अधिवेशन हो तब हम यह राशि सेना के उच्च अधिकारियों को सौंप सकें।
हरियाणा से आये अनिल राव ने कहा कि हमें पता होना चाहिये कि हमारी ताकत कितनी है। एकता में ही शक्ति है। जीएसटी की वजह से टेन्ट व्यवसाय में आने वाली परेशानियों के लिए सभी को एक जुट होने का आव्हान करते हुए उन्होंने कहा कि यदि सरकार हमें 25-30 लाख तक की छूट का प्रवधान नहीं करती है तो इसके लिए बड़ा आन्दोलन किया जाएगा। हमें सरकार को अपनी ताकत का अहसास करना ही होगा। आयोजन स्थल पर 200 से ज्यादा विभिन्न उत्पादों की स्टॉलें लगा कर अन्य कारोबारियों को उसके बारे में बताया। हर स्टॉल पर नये- नये उत्पादों को देखने और परखने के लिए बाहर से आये कारोबारियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
देश के 18 राज्यों से आये विभिन्न कारोबारियों ने आयोजन स्थल पर अपने उत्पाद की स्टॉलें लगाई। मुख्य रूप से डेकोरेशन के विभिन्न सामान जैसे मीनाकारी किये बड़े-बड़े छाते, चमचमाते रत्न जड़ित जैसे मंगल कलश, विभिन्न डिजाइनों के सजावटी सोफे, लाईटिंग वाले सोफे, फैन्सी कुर्सियां, आकर्षक गणपति की प्रतिमाएं, आर्टीफिशल फ्लावर, फाईबर के पिलर, खाना खाने और खाना परोसने की आर्टिफिशल गैलेरी, फाईबर के बड़े-बड़े गेट जो कि एक लाख से लेकर 10 लाख से भी ज्यादा की कीमत के विभिन्न तरह के फाईबर के सेट, ट्रिपल वाशिंग मशीन, फाईबर के पुतले, शेर, हाथी, राधा-कृष्ण की फाईबर की प्रतिमाएं, फाईबर का पहाड़ और उससे गिरता झरना जैसे उत्पाद देख कर अन्य जगहों से आये कारोबारी उन्हें एकटक निहर कर उनके मोल-भाव कर रहे थे।
स्टालधारी मुम्बई से आये बृजेश रावत ने बताया कि उनके पास ठण्डे कूलर की दो तरह की वैरायटियां हैं। यह कूलर बिना पानी के ही ठण्डी हवा देते हैं। 2400 रूपए के छोटे कूलर जिन्हें हाथ में पकड़ कर भी बैठा जा सकता है और छोटे रूम कूलर जिनकी कीमत 4200 रूपए हैं, उनकी डिमाण्ड ज्यादा हो रही है।
मथुरा- वृन्दावन से आये नेत्रपाल गुप्ता एवं लक्ष्मण अग्रवाल ने बताया कि वो फाईबर से 12 फुट उंचे हाथी और हथनी लेकर आये हैं जो कि शादी समारोह या अन्य मांगलिक आयोजनों में सजावट के लिए आज के समय की मांग है जिनकी कीमत मात्र 5000 रूपये हैं को भी कारोबारी काफी पसंद कर रहे हैं।
बैंगलौर से आये स्टॉलधारी खालिद खां ने बताया कि उनके पास हेल्थ मेट मशीनें हैं जो कि शारीरिक फिटनेस के बहुत महत्वपूर्ण हैं। इनसे शरीर के हर हिस्से में मसाज की जा सकती है। यह बिजली से चलती है। इसके विभिन्न तरह के 11 पार्ट हैं जो अलग- अलग तरह की मसाज के काम आते हैं। इसकी कीमत मात्र 2100 रूपये हैं, इन्हें भी खूब पसन्द किया जा रहा है।
प्रारम्भ में स्टेडियम के विशाल डोम पाण्डाल में अधिवेशन का प्रारम्भ गणपति की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं गणपति वन्दना के साथ हुआ। अतिथियों में महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, शहर भाजपा अध्यक्ष दिनेश भट्ट, चैम्बर आफ कामर्स के अध्यक्ष पारस सिंघवी, बड़गांव प्रधान खूबीलाल पालीवाल आदि उपस्थित थे।
उदयपुर जिला टेन्ट व्यवसायी समिति के अध्यक्ष सुधीर चावत का स्वास्थ्य अनुकूल नहीं होने के बावजूद वह अपने परिजनों की सहायता से आयोजन स्थल पर पहुंचे। उनके पहुंचने पर मंच और पाण्डाल में उपस्थित हर एक व्यक्ति ने उनके सम्मान में खड़े होकर तालियों की गड़गड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। बाहर से आये सभी अतिथियों का मेवाड़ी परम्परा के अनुसार स्वागत सत्कार किया गया।