उदयपुर। रोटरी क्लब ऑफ उदयपुर रॉयल एवं शर्मा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं रोटरी सामुदायिक सेवा दल उदयपुर रत्नागिरी भुवाणा के तत्वावधान में भुवाणा बाईपास स्थित शर्मा मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित किया गया।
क्लब अध्यक्ष यशवन्त मण्डावरा ने बताया कि शिविर में 121 शिशु रोग, स्त्री, हड्डी एवं जोड़ों की समस्या, मौसमी बीमारियों से ग्रासित रोगियों ने अपने स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण कराया। इस अवसर पर 58 मौसमी संबंधी बीमारियों के रोगियों को निःशुल्क दवा दी गई। सचिव प्रतीक हिंगड़ ने बताया कि शिविर का उद्घाटन प्रान्तपाल रमेश चौधरी ने किया। मुख्य अतिथि डॉ. कुसुम शर्मा, विशिष्ट अतिथि माणिक नाहर, आरके सिंह एवं भुवाणा सरपंच संगीता चित्तौड़ा थे। रोटरी सामुदायिक सेवा दल उदयपुर रत्नागिरी भुवाणा के अध्यक्ष महेन्द्र माण्डावत, सचिव रूपलाल डांगी, अभिनव मंत्री, राधिका मण्डावरा, अंकिता मंत्री, कृति हिंगड़, शब्बीर हुसैन कानोड़वाला, तस्मीन कानोड़वाला, डॉ. गजेन्द्र पुरोहित, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3052 के प्रान्तीय सचिव आशीष चोर्डिया, दीपक काबरा सहित हॉस्पिटल के 5 चिकित्सकों की टीम मौजूद थी।