उदयपुर। जीवन में वही व्यक्ति सफल हेाता है जो अपनी गलतियों से कुछ न कुछ अवश्यन सीखे और कभी हार नहीं माने। छात्रों को हमेषा अपने लक्ष्य पर टीके रहना चाहिए। अगर आपका मन लक्ष्य को पाने के लिए तटस्थ है तो आपको सफल होने से कोई रोक नहीं सकता।
ये विचार शनिवार को जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ के संघटक जनशिक्षण एवं विस्तार कार्यक्रम निदेशालय के अन्तर्गत संचालित ग्रामीण एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से छात्र-छात्राओं को केरियर मार्गदर्शन विषयक समारोह में सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. एसएस सारंगदेवोत ने मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्होंने कहा कि छात्रों को अपनी पढ़ाई के साथ जीवन में व्यावहारिक ज्ञान को भी जीवन में उतारना चाहिए। यह ज्ञान अपने से बड़ों एवं परिवार के माता पिता एवं बुजूर्गो से प्राप्त किया जा सकता है। छात्रों के संस्कारों की नींव परिवार एवं गुरूजनों से आते है। अध्यक्षता करते हुए निदेशक डॉ. मंजू मांडोत ने कहा कि हर छात्र में किसी न किसी प्रकार की प्रतिभा छिपी होती है। उस प्रतिभा को निखार कर समाज के सामने लाना होगा। संचालन चितरंजन नागदा ने किया जबकि धन्यवाद दिनेश तिवारी ने दिया।