पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्रों ने प्रबंधकीय कौशल में फिर अपना परचम फहराया है। ऑल इंडिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन (आईमा) द्वारा आयोजित पश्चिमी भारत के साइमुलेटेड मैनेजमेन्ट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय तीनों स्थान अर्जित किए।
प्रतियोगिता का पहला चरण बड़ौदा (गुजरात) में व द्वितीय चरण इंदौर (मध्यप्रदेश) में 19-24 सितम्बर 2016 को आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश की 50 से अधिक ख्यातनाम प्रबंध संस्थानों की टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में पेसिफिक विश्वविद्यालय से 4-4 छात्रों की तीन टीमों ने भाग लिया व प्रथम चरण में सफल होकर पश्चिमी क्षेत्र प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान बनाया। 24 सितम्बर को इंदौर में आयोजित फाईनल में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम तीनों स्थानों पर कब्जा जमाया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बीपी शर्मा ने बताया कि पांच वर्षों से विश्वविद्यालय की टीमें साइमुलेटेड मैनेजमेन्ट प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर 2012, 2013 एवं 2014 में देश की 358 प्रबंधन संस्थानों में प्रथम स्थान व 2015 में प्रथम रनरअप रहे। इस वर्ष प्रतियोगिता के प्रारूप में हुए बदलाव में पश्चिमी भारत में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान अर्जित किया।
प्रबंधन संकाय डीन प्रो. महिमा बिड़ला ने बताया कि चैम्पियन टीम रोहित कुमार जैन, सलोनी जैन, वैशाली वर्मा, सचिन जोशी को चैम्पियन ट्रॉफी के साथ 15 हजार रूपये नकद व प्रत्येक को टेबलेट पीसी व पेप्सी गिफ्ट हैम्पर प्राप्त हुये। रनर्सअप अभिषेक सक्सेना, ताहिर खान, मयंक माहेश्वरी, हर्षित भूतड़ा को रनर्सअप ट्रॉफी, 10 हजार रूपये नकद व मैंगो पिपुल पेप्सी गिफ्ट हैम्पर पुरस्कार में प्राप्त हुए। प्रथम रनरअप पूजा जैन, अशोक धाकड़, संजय पूनिया, शुभम जैन को प्रथम रनरअप ट्रॉफी के साथ पीटर इंग्लैण्ड और पेप्सी गिफ्ट हैम्पर्स पुरस्कार स्वरूप दिये गये।
आईमा सेम्युलेटेड मैनेजमेन्ट प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए टीम समन्वयक शिवोहम सिंह ने बताया कि प्रबन्ध साइम्युलेशन में प्रत्येक प्रबंधकीय टीम एक परिकल्पित उपक्रम का प्रतिनिधित्व करती है, उन्हें एक परिकल्पित वातावरण में विभिन्न कार्यक्षेत्रों में अनेक निर्णय लेने हेाते है। उत्पादन, विपणन, वित्त एवं मूल्य रीति-नीति सम्बन्धी लिए जाने वाले निर्णय ऑल इण्डिया मैनेजमेन्ट एसोसिएशन के चाणक्य नामक विशेष साफ्टवेयर में दर्ज किये जाते है। इसके फलस्वरूप कम्प्यूटर सृजित अनेक विकल्प प्रतिभागी टीम के सम्मुख उपस्थित होते हैं। इन विकल्पों के संबंध में प्रत्येक टीम को एक वास्तविक उपक्रम की प्रबन्धकीय टीम की तरह एक श्रृंखलाबद्ध क्रम में अनेक निर्णय लेने हेाते है। इन सभी निर्णयों के आधार पर उस परिकल्पित व्यावसायिक उपक्रम के अन्तिम परिणाम कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर द्वारा प्रस्तुत किए जाते हैं। इन परिणामों के आधार पर विजेता और उपविजेता टीमों का निर्णय लिया जाता है।
पेसिफिक विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्रों ने लगातार स्वर्णिम सफलता अर्जित कर पाया क्योंकि यहां पर साइमुलेटेड मैनेजमेन्ट के लिए एक ऐसा केन्द्र स्थापित किया है जो राजस्थान का एक मात्र व देश में अंगुलियों में गिने जाने वाले संस्थानों में से एक है। यहां छात्रों को 45 दिनों का उन्नत प्रशिक्षण दिया जाता हैं जिससे वे प्रबंधकीय क्षेत्र में सभी निर्णय सुचारू रूप से ले सके।