पेसिफिक में मैनेजमेन्ट फेस्ट यूनिक्वेस्ट-2016 सम्पन्न
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा आयोजित फेस्ट यूनिक्वेस्ट-16 का समापन रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। 28 से 29 सितम्बर तक दो दिन चले फेस्ट में 21 प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ जिनमें स्थानीय तथा दूरदराज से आये प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
समापन समारोह में पुरस्कार वितरण करते हुए पेसिफिक विश्वविद्यालय के प्रेसिडेन्ट प्रो. भगवती प्रकाश शर्मा ने घोषणा की कि अगले वर्ष से इस फेस्ट को ओर भी वृहद् स्तर पर आयोजित किया जाएगा। विशिष्ट अतिथि पेसिफिक डेन्टल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. बी.डी. राय ने अत्यंत सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों और आयोजक समिति की सराहना की। समापन समारोह में दो दिनों तक चली 21 प्रतियोगिताओं के विजेताओं को कुल 2 लाख रूपयों के नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए।
डीन प्रो. महिमा बिडला ने बताया कि युवा विद्यार्थियों की असीम क्षमता व अन्तर्निहित उत्साह को एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से पेसिफिक विश्वविद्यालय द्वारा प्रतिवर्ष इस उत्सव का आयोजन किया जाता रहा है। यूनिक्वेस्ट प्रतिभागी युवाओं को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की चुनौती प्रस्तुत करता है ताकि वे अपनी क्षमताओं को विकसित कर भविष्य में अपने व्यावसायिक जीवन में सफलता की सीढ़िया पूर्ण आत्मविश्वास के साथ चढ़ सके। उन्होंने बताया कि फेस्ट की विशेषता यह रही की सभी प्रतियोगिताओं के निर्णायकों के रूप में राष्ट्रीय स्तर के विषय-विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया था जिन्होंने प्रतिभागी युवाओं को अपने विषयों की बारीकियों का प्रशिक्षण भी दिया।
फेस्ट संयोजक दिशा फतावत ने बताया कि दो दिन चले इस फेस्ट में 56 महाविद्यालयों के 895 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। फेस्ट में चेन्नई, रोहतक, चंडीगढ़, भोपाल, ग्वालियर, मथुरा, जोधपुर, जयपुर, कोटा भीलवाड़ा आदि अनेक स्थानों के प्रतिभागियों ने शिरकत की। प्रतिभागियों में युगांडा, केन्या, नाइजीरिया, नेपाल आदि देशों के विद्यार्थी भी शामिल थे। फेस्ट के प्रथम दिन उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पेसिफिक मेडिकल युनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. डीपी अग्रवाल ने फेस्टीवल को ओपन घोषित किया। उद्घाटन समारोह में उपस्थित मंचासीन अतिथियों ने यूनिक्वेस्ट ‘लोगो’ का अनावरण भी किया।
यूनिक्वेस्ट-16 में एक से बढ़कर एक प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें कुछ प्रतियोगिताओं के प्रति प्रतिभागियों का विशेष आकर्षण रहा। इनमें फाइनल फ्रंटियर के अंतर्गत बिजनेस प्लान कांटेस्ट हुआ जिसमें प्रतिभागियों ने बिजनेस के सभी पहलुओं पर आधारित प्लान बनाया जिनमें सर्वश्रष्ठ बिजनेस प्लान को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार दलाल स्ट्रीट के अंतर्गत विद्यार्थियों ने शेयरों की काल्पनिक खरीद बिक्री की। इसके अलावा एडजेप के अन्तर्गत छात्र-छात्राओं ने किसी उत्पाद की मार्केटिंग के उद्देश्य से विज्ञापन बनाकर प्रस्तुत किए। इसके अतिरिक्त डीबेट क्विज व विजुअल एक्सटेमपोर के अन्तर्गत विद्यार्थियों ने अपनी क्षमताओं से लोहा मनवाया।
उत्सव के दौरान मैनेजमेंट कार्निवाल पेसिवल में ट्रेजर हंट, डबस्मैश, रॉक द बीट ‘रिसाईकल एण्ड रिवाईड, मैजिक ब्रश, कैण्डल मेकिंग, नेल आर्ट, स्केचिंग, लोगो एण्ड टेगलाईन, सोप कार्विंग, सेल्फी ग्रूफी, टी शर्ट-कुर्ता पेन्टिंग, टेलर मेड फॉर यू, गेट सेट गो आदि विभिन्न रोचक प्रतियोगिताएं भी हुई जिनमें छात्र-छात्राओं ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। गायन, डांस व रेम्पवॉक के प्रति युवाओं में विशेष उत्साह रहा।