उदयपुर। सृजन द स्पार्क संस्था की ओर से लाइफ टाईम अचीवमेन्ट अवार्ड प्राप्त प्रख्यात बांसुरी वादक मुंबई के पं. रोनू मजूमदार का बांसरी वादन कार्यक्रम शुक्रवार को सांय सात बजे नाथद्वारा स्थित मिराज ऑडिटोरियम में होगा।
कार्यक्रम समन्वयक सृजन राजेश खमेसरा ने बताया कि पं. मजूमदार के साथ तबले पर संगत अजित पाठक एवं बांसुरी के साथ कल्पेश सचाला सहयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि लयकारी के साथ धु्रपद गायकी में ख्याति अर्जित कर चुके पं. मजूमदार के साथ कार्यक्रम में मिराज गुप के सीएमडी मदन पालीवाल भी गानों की प्रस्तुति देकर स्वर लहरियां बिखेरेंगे।
संस्था अध्यक्ष सृजन जीआर लोढ़ा ने बताया कि कुमार गंधर्व अवार्ड प्राप्त पं. रोनू पं. रविशंकर के शिष्य है। पं. रविशंकर व फिलिप ग्लास के सहयोग से पेसेजेज व शंकर महादेवन, शोभा गुर्तु, जाकिर हुसैन व सुलतान खान के साथ पं. मजूमदार एलबम लांच कर चुके है। पं. मजूमदार ने संगीत निर्देशक आर.डी.बर्मन सहित अनेक संगीत निर्देशकों के साथ अनेक फिल्मों में काम किया है।
सृजन द स्पार्क के सचिव सृजन राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि गीत, संगीत एवं गंज़ल को समर्पित सृजन द स्पार्क संस्था मुख्य रूप से उदयपुर में इन क्षेत्रों में उभरती प्रतिभाओं को देश के ख्यातनाम कलाकारों के साथ मंच साझा करने का अवसर प्रदान करती है। संस्था ने गत तीन वर्षों के दौरान अब तक उदयपुर में राष्ट्रीय स्तर के दो मुशायरे, अनेक संगीत कलाकारों की नाईट भी आयोजित कर संगीत प्रेमियों को संगीत से जोड़ने का कार्य किया है।