उदयपुर। राजकीय गुरू गोविन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिलास्तरीय विज्ञान मेले का समापन समारोह बडे धूमधाम से हुआ।
प्रधानाचार्य एवं मेला संयोजक भेरूलाल तेली ने अतिथियों का स्वागत उपरना ओढाकर एवं उद्बोधन से किया।
विज्ञान मेले का प्रतिवेदन अंजली भटनागर मेला सचिव ने पढ़कर सुनाया। मुख्य अतिथि मेयर चन्द्र सिंह कोठारी ने नन्हें वैज्ञानिकों को बधाई दी तथा जिन विद्यार्थियों ने स्थान नहीं प्राप्त किया, उन्हें निराश न होने की प्रेरणा दी एवं उन्हे पुनः प्रयास करने के लिए अवगत किया। अध्यक्षता सुन्दरलाल कटारिया ने की।
शहर व आस पास के विद्यालयों के 500 विद्यार्थियों व उनके साथ आये शिक्षकों व आमजनों ने मेले का अवलोकन उत्सुकता से किया एवं नन्हें वैज्ञानिकों से उनके मॉडल से सम्बन्धित प्रश्नअ पूछकर जिज्ञासा शान्त की। विशिष्ट अतिथि चन्द्रषेखर परसाई शिक्षाविद्, डॉ. हेमन्त धाबाई निदेशक अरावली इन्टीट्यूट ऑफ टेक्निकल स्टीज़ थे। विज्ञान मेले मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुस्कार वितरण किया। धन्यवाद अतुल शाण्डिल्य ने ज्ञापित किया। संचालन बालगोपाल शर्मा व नलिनी झाला ने किया।