उदयपुर। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत स्किल काउन्सिल फोर माईनिंग सेक्टर तथा इण्डियन इन्स्टीट्यूट ऑफ स्किल डवलपमेंट के सहयोग से राज्य के युवाओं को खनन क्षेत्र में प्रषिक्षण दिया जाएगा। डेढ़ माह के दौरान लगभग 120 युवाओं को प्रषिक्षण दिया जाएगा।
हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने बताया कि राजस्थान के योग्य एवं पात्र 120 युवाओं को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण खनन प्रचालन विशेषकर अण्डर ग्राउण्ड माईन्स में उपयुक्त हेवी अर्थ मूविंग मशीनरीज जैसे जम्बो ड्रील, उपकरणों के रखरखाव व संचालन आदि में दिया जाएगा। पहले चरण में राजसंमद जिले के रेलमगरा तहसील के चयनित अभ्यार्थियों को 3 अक्टूबर से 45 दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जाएगा। दूसरे चरण में अभ्यर्थियों को तीन समूहों में बांटकर उदयपुर, भीलवाड़ा एवं राजसमंद में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया जाएगा। ज्ञातव्य रहे कि चयनित अभ्यार्थियों को प्रषिक्षण केन्द्र में ही ठहरना अनिवार्य होगा। प्रषिक्षण के दौरान आवासीय सुविधाओं व भोजन आदि की निःषुल्क व्यवस्था के अलावा मासिक स्टाईफण्ड भी दिया जाएगा। यह प्रषिक्षण कार्यक्रम सरकार से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र युवाओं को अच्छा रोजगार प्राप्त करने में सहायक एवं अति महत्वपूर्ण होगा।