हवाई अड्डे पर अगवानी एवं स्वागत
उदयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे उदयपुर की तीन दिवसीय यात्रा पर मंगलवार मध्याह्न 11.42 बजे राजकीय विमान से डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर पहुंची जहां जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उनकी अगवानी एवं स्वागत किया। मुख्यमंत्री के साथ श्री अशोक परनामी एवं सांसद दुष्यंत सिंह भी उदयपुर पहुंचे।
गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी, महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती अनिता भदेल, उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी, विधायक फूलसिंह मीणा, अमृतलाल मीणा, गौतम मीणा एवं प्रताप गमेती, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्ष श्रीमती प्रकृति खराड़ी, दिनेश भट्ट, गुणवंत सिंह झाला, मांगीलाल जोशी, संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त सोमनाथ मिश्रा, आरएसएमएमएल के प्रबंध निदेशक भानुप्रकाश एटरू, पुलिस महानिरीक्षक आनंद श्रीवास्तव, जिला कलक्टर रोहित गुप्ता, जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बुनकर व छोगाराम देवासी सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर कुछ देर रूककर अधिकारियों से चर्चा भी की। मुख्यमंत्री को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।