पेसिफेस्ट का तीसरा दिन
उदयपुर। पेसिफिक विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ़ इंजीनियरिंग के कंप्यूटर साइंस विभाग के तत्वावधान में आयोजित किये जा रहे सात दिवसीय तकनीकी फेस्टिवल ‘पेसि-फेस्ट’ के तीसरे दिन क्लाउड कंप्यूटिंग एवं अमेज़न वेब सर्विसेज पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संस्था निदेशक पीयूष जवेरिया ने विद्यार्थियों को क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे में समझाया तथा क्लाउड कंप्यूटिंग पर आधारित ऐप्लीकेशन्स के बारे में जानकारी दी। बहुराष्ट्रीय कंपनी रीन क्लाउड के हेड, मैनेज्ड सर्विसेज संकेत डांगी कार्यशाला के मुख्य वक्ता थे। कार्यशाला के पहले भाग में निकट भविष्य में आने वाली तकनीक में क्लाउड कंप्यूटिंग के उपयोग के बारे में जानकारी दी गयी तथा अमेज़न द्वारा क्लाउड कंप्यूटिंग के क्षेत्र में दी जा रही सेवाओं के बारे में बताया गया। दूसरे भाग में क्लाउड पर आधारित प्रायोगिक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे छात्रों को क्लाउड पर वेबसाइट एवं प्रोजेक्ट होस्ट करने की ट्रेनिंग दी गई। कार्यशाला में 100 से अधिक इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।