उदयपुर में महिला पुलिस का गश्ती दल तैयार
उदयपुर। सिंघम की तर्ज पर राजस्थान पुलिस में भी लेडी सिंघम की बटालियन महिला गश्ती दल के रूप में तैयार की गई है। आज मुख्यंमत्री वसुंधरा राजे एवं गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया ने इन्हें हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। नीले रंग की वर्दी में महिला पुलिसकर्मी दो शिफ्ट में गश्त करेंगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चेन स्नेचिंग करने वाले, रोड रोमियो और छेड़छाड़ करने वाले मजनुंओं की खैर नहीं होगी। 23 महिलाओं का यह दल दो दो के ग्रुप में बाइक पर गश्ती करेगा। तीन महिला पुलिसकर्मी रिजर्व में रहेंगी। इन गश्ती दल को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इनके पास विशेष तरह की मॉडिफाइड बाइक रहेगी जिसमें हूटर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम और हूटर लगा रहेगा। इसके अलावा पिस्टबर, वायरलैस सिस्टम भी रहेगा।