तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में 14 टीमें प्रतिभागी
उदयपुर। तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में सकल जैन समाज की आध्यात्मिक क्रिकेट लीग गुरुवार से अणुव्रत चौक स्थित तेरापंथ भवन में साध्वी कीर्तिलता के सान्निध्य एवं साध्वी श्रेष्ठप्रभा के निर्देशन में आरंभ हुई। इसमें 14 टीमें भाग ले रही हैं।
साध्वी कीर्तिलता ने कहा कि नाम भले ही क्रिकेट लीग है लेकिन उद्देश्य आध्यात्मिक वृत्तियों को बढ़ावा देना है। आज के युग में क्रिकेट के बोलबाले को देखते हुए साध्वी श्रेष्ठप्रभा ने क्रिकेट की तर्ज पर इस आध्यात्मिक लीग का निर्माण किया जिसे महिला मंडल ने बखूबी क्रियान्वित किया।
मंडल की अध्यक्ष चन्दा बोहरा ने बताया कि उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. कमला कंवरानी थीं। अध्यक्षता तेरापंथी सभाध्यक्ष सूर्यप्रकाश मेहता ने की। विशिष्ट अतिथि तेयुप अध्यक्ष राकेश नाहर थे।
मंत्री लक्ष्मी कोठारी ने बताया कि पहले दिन गुरुवार को डॉ. पुष्पा खोखावत के नेतृत्व में महासती पुष्पचूला एवं संगीता चपलोत के नेतृत्व में कौशल्या ग्रुप तथा रीना लोढ़ा के नेतृत्व वाले चंदनबाला ग्रुप एवं अभिषेक मेहता के मृगावती ग्रुप में दो मैच हुए।
कोठारी ने बताया कि इसके तहत छह छह ओवर के मैच होंगे जिसमें प्रत्येक ओवर में आध्यात्मिक 5 प्रश्न पूछे जाएंगे। सभी पांच प्रश्नों के सही जवाब देने पर प्रतिभागी को एक फ्री हिट मिलेगा जिसमें वह अपने स्कोर बढ़ा सकेगा।
कार्यक्रम में निर्णायक पुष्पा कोठारी, कंचन सोनी थे वहीं स्कोरिंग का कार्य चिराग कोठारी एवं हितिक्षा मांडोत ने किया। समय प्रबंधन का कार्य मंजू फत्तावत एवं सोनल सिंघवी ने संभाला। कमेंटेटर की भूमिका मानव जैन ने अदा की। आभार सुमन डागलिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम आयोजन में शशि चव्हाण, दीपक मेहता, वंदना बाबेल, इंदुबाला पोरवाल, सरिता कोठारी, सीमा बाबेल, पायल चपलोत का विशेष सहयोग रहा।