उदयपुर। अब तक हम अपने बच्चों के शादी के रिश्ते के लिए लड़का-लड़की के पोर्ट फोलियों बनवाने के लिए मुंबई जाया करते थे, प्री-वेडिंग शूटिंग के लिए सही स्टूडियो नहीं मिल पाता था, जिस कारण वे वर्तमान की सुनहरी यादों को भविष्य के लिए संजो सकें, लेकिन अब इस प्रकार की एवं इससे जुड़ी विभिन्न प्रकार की परेशानियों से निजात दिलाने के लिए उदयपुर में रविवार को अशोनगर मेन रोड़ स्थित सिने स्पेक्ट्रम प्रा.लि. नामक स्टूडियो का उद्घाटन लक्ष्यराजसिंह मेवाड़ एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास द्वारा होगा।
गत 5 वर्षों से मायानगरी में फोटो शूट कर अनुभव हासिल करने वाले स्टूडियो निदेशक कुणाल चुघ ने आज यहां आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि मुबंई कर तर्ज पर 2200 वर्गफीट में राज्य का ऐसा पहला स्टूडियो खुलने जा रहा है जहां मुंबई में एक स्टूडियो में मिलने वाली जैसी सुविधाएं यहां भी उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि शहर में प्री-वेडिंग शूट का नया कन्स्पेट ले कर आये है जिसके लिए पहले सोचा जाता था कि कहां पर और किस प्रकार शूट होगा लेकिन अब सिने स्पेक्ट्रम प्रा.लि.विवाह के बंधन में बंधने वाले युवक-युवतियों के लिए मायानगरी जैसा नया कनसेप्ट ले कर आया है जिसमें युवक-युवती की मनपसन्द अनुसार इन्डोर में सेट तैयार करवाकर प्री-वेडिंग शूटिंग की जा सकेगी।
स्टूडियो के निदेशक राजस्थान लाइन प्रोड्यूसर मुकेश माधवानी ने बताया कि इस स्टूडियो के यहां खुल जाने पर फिल्मी शूटिंग के लिए इन्डोर की शूटिंग एवं फोटो शूट की सुविधा यहां उपलब्ध हो पायेगी। एयरकन्डीशन साउण्ड प्रूफ इस स्टूडियो से डॉक्यूमेन्ट्री, कॉमर्शियल शॉर्ट फिल्में एंव म्यूजिक एलबम की शूटिंग हो पाएगी। स्टूडियों में काम करने वाली पूरी टीम मुंबई की होगी ताकि कहीं पर भी तकनीकी रूप से भी कोई खामी नहीं रह पाए। उन्होंने बताया कि इस स्टूडियों के खुलने पर अब पर ग्राहक को कम समय में मुबंई जैसी फोटो स्टूडियो की बेहतर सुविधाएं यहां उपलब्ध हो पायेगी। कुणाल चुघ के मुंबई फिल्मसिटी में काम करने के अनुभव का लाभ उदयपुरवासियों को मिल पायेगा।