उदयपुर। राजकीय प्राकृतिक चिकित्सालय भट्टियानी चौहट्टा उदयपुर में 20 अक्टूबर को विश्व ऑस्टियोपोरोसिस दिवस पर बीएमडी(बोन मिनरल डेनसिटी) परीक्षण गुडविल सोसायटी के सौजन्य से निःशुल्क किया जाएगा।
बीएमडी टेस्ट से हड्डियों मे कैल्शियम की मात्रा को जांचा जाता है। इससे हड्डियों की मजबूती का पता चलता है। भारत में लगभग 80 फीसदी लोग विटामिन डी एवं हड्डियों के रोग से ग्रसित हैं। राजकीय प्राकृतिक चिकित्सालय भट्टियानी चौहट्टा के वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले, जोडों में दर्द, मेनोपॉज के बाद महिलाओ में, गर्भाशय को निकाले जाने के बाद, सामान्यतया हड्डियों में दर्द, जल्दी थकान, हल्की गतिविधियों से भी हड्डियों का चटकना, बिना कारण वजन घटना, कैल्शियम की भोजन मे कमी आदि कारणों से ऑस्टियोपोरोसिस की सम्भावना बढ जाती है। डॉ. इकबाल खान गौरी ने बताया कि दूध, दही, आलू, हरी सब्जियां, भिण्डी, बादाम, चावल, मूंगफली, ब्रोकली, सोयाबीन, चोकर सहित आटा, अमरूद, सन्तरा आदि प्राकृतिक कैल्शियम के स्त्रोत हैं।