उदयपुर। महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौधोगिकी विष्वविद्यालय उदयपुर क्रीड़ा मण्डल के तत्वाधान में विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालय खेलकूद के पहले चरण एवं सीडीएफएसटी बास्केटबाल कोर्ट का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. उमाशंकर शर्मा, किया। उन्होने छात्रों को शपथ दिलाते हुए प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा भी की।
कुलपति ने छात्रों का आव्हान किया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए खेलकूद अति आवष्यक है । उन्होने कहा कि पुलिस एवं रक्षा सेवाओ में अच्छे अंको के साथ खेलकूद को भी तवज्जो दी जाती है। क्रीडा मण्डल के अध्य्क्ष डा. आरए कौशिक ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि अन्तर महाविद्यालय खेल कूद प्रतियोगिता के पहले चरण 18 से 20 अक्टूबर तक किए जाएंगे जिसमें छात्र एवं छात्राओं की बास्केटबाल, बेडमिन्टन, टेबल टेनिस एवं छात्रो की टेनिस, कुश्ती व शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। अध्यक्षता डा. एलके मुर्डिया ने की। प्रथम दिन के खेल में बास्केटबाल में सीडीएफएसटी ने आरसीए को 25-19 अंकों से हराया। टेनिस में सीटीएई ने 2-1 से डेयरी को हराया। इसके बलावा बेडमिन्टन, टेबल टेनिस व षतरंज के खेलों मे प्रथम राउण्ड के मैच हुए।