देवेन्द्र धाम में कला शिविर का समापन आज, हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016
उदयपुर। 8 नवम्बर को फतहसागर की पाल पर होने वाले सामूहिक सम्पूर्ण वंदेमातरम् गायन में सरकारी स्कूलों के बच्चे भी भाग लेंगे। नगर निगम तथा हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम उदयपुर चेप्टर के संयुक्त तत्वावधान में हो रहे आयोजन में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम की ओर से स्कूलों को निर्देश जारी किए गए हैं।
वंदेमातरम् कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप कुमावत ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा 6 व 6 से ऊपर के छात्र-छात्राओं को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निर्देश जारी किए हैं। यह कार्यक्रम नगर निगम के सहयोग से हो रहा है। महापौर चन्द्रसिंह कोठारी ने इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी को आग्रह पत्र लिखा था। उसी के संदर्भ में यह निर्देश जारी किए गए।
5 नवम्बर को इस कार्यक्रम के लिए फतहसागर पर भूमि पूजन किया जाएगा। इसी के साथ इस कार्यक्रम की तैयारियां वहां शुरू हो जाएंगी। फतहसागर की पाल पर बड़े-बुजुर्गों के लिए 5 हजार कुर्सियां विभूति पार्क की छत पर लगाई जाएंगी। पाल पर पेयजल तथा टॉयलेट की भी व्यवस्था रहेगी। सड़क पर बच्चों के बैठने की व्यवस्था रखी गई है। मुख्य पाल पर कार्यकर्ता व विशिष्टी जनों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी। देवाली की ओर एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी जिससे पीछे बैठने वालों को भी कार्यक्रम पूरा दिखाई दे।
देवाली छोर से होगी बच्चों की एंट्री : 8 नवम्बर को सुबह से बच्चों का आगमन शुरू हो जाएगा। बच्चों का प्रवेश देवाली छोर से रहेगा। स्कूल बसों की पार्किंग रानी रोड तथा विद्या भवन स्कूल में रखी गई है। अति विशिष्टी अतिथियों का प्रवेष फतहसागर के झरने की ओर से रहेगा। हालांकि, सुबह-सुबह यह मार्ग खुला रखा जाएगा, लेकिन राजकीय अतिथियों के आगमन से पूर्व इसे सुरक्षा की दृष्टि से इस ओर से प्रवेश बंद कर दिया जाएगा।
कला शिविर का समापन आज : संस्कार भारती के बैनर तले देवेन्द्र धाम में चल रहे कला शिविर का मंगलवार को कोटा विश्व्विद्यालय के कुलपति प्रो. परमेन्द्र दशोरा व महाराणा प्रताप कृशि एवं प्रौद्योगिकी विश्व्विद्यालय के कुलपति उमाषंकर शर्मा ने शिविर का अवलोकन किया तथा नवोदित कलाकारों की हौसला अफजाई की। डॉ. धर्मवीर वशिष्ठ ने बताया कि एमबी रावत चेरिटेबल ट्रस्ट की सहभागिता से चल रहे इस शडंग कला शिविर का समापन बुधवार शाम 6 बजे अन्नकूट महोत्सव के साथ होगा।