उदयपुर। हिन्दुस्तान स्काउट एण्ड गाईड राजस्थान राज्य, उदयपुर के तत्वावधान में स्टेण्डवर्ड स्कूल में 24 से 26 अक्टू्बर तक तीन दिवसीय शिविर में स्काउट गाइड के बालकों को प्रवेशिका शिविर का प्रशिक्षण दिया गया।
शिविर के अंतर्गत बालकों को स्काउट गाइड, प्रतिज्ञा, ध्वज गीत, प्रार्थना, मार्चपास्ट, स्काउटिंग खेल, हाथ मिलाना, सेल्यूट, ध्वज शिष्टाचार विभिन्न प्रकार के ध्वज फहराना व उनकी बनावट आदि का प्रशिक्षण दिया गया। शिविर संचालक डिस्ट्रीक आर्गेनाइजर प्रदीप मेघवाल ने बताया कि प्रशिक्षण टीम के अन्तर्गत स्वेता राज डोडिया टेªनर, शांता वैष्णव चितौडगढ़, दुर्गा औदिच्य डीओ गाइड, उदयपुर के द्वारा त्रिदिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
समापन समारोह पर मुख्य अतिथि राज्य सचिव हिन्दुस्तान स्काउट गाइड नरेन्द्र औदिच्य के द्वारा बालकों को स्काउटिंग से जुडे़ रहने का आह्वान करते हुए बताया कि स्काउटिंग से ही एक बालक सर्वांगीण विकास संभव है। इस अवसर पर स्टेण्डवर्ड स्कूल की प्रिंसीपल जॉली राजू एवं वाईस प्रिंसीपल नीलम सिंह भी उपस्थित थे। शिविर का संचालन कर रहे प्रदीप मेघवाल डिस्ट्रीक आर्गेनाइजर ने बताया कि इस त्रिदिवसीय शिविर से बालकों में अनुशासन और सहयोग की भावना एवं बालकों में आपसी मिलजूलकर रहने की और आपसी सोचसमझ की भावना उत्पन्न हुई एवं इस तरह के केम्प का आयोजन समय-समय पर होना आवश्यक है ताकि भारतीय संस्कृति आज जिस कगार पर खडी है उसमें सुधार हो सके। शिविर समापन की घोषणा टेªनिंग कमिश्नर श्वेताराज डोडिया ने की।