मादड़ी औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों को दिया आमंत्रण
उदयपुर। 10 से 13 नवम्बर तक बीएन विष्वविद्यालय के मैदान में होने वाले हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम-2016 की प्री-फेयर एक्टीविटीज के तहत गत दिनों विभिन्न स्कूलों की जोनल स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिताओं के परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिए गए। पोस्टर प्रतियोगिता के विषय भी संगम की छह थीम पर आधारित थे।
स्कूल कार्यक्रमों के संयोजक सत्यप्रकाष मूंदड़ा ने बताया कि हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संगम में छह थीम का समावेश किया गया है। इन छह थीम में वनों का संरक्षण एवं वन्यजीवों का संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, पारिस्थितिकीय संरक्षण, मानवीय और पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देना, नारी सम्मान को प्रोत्साहन, देशभक्ति का भाव जगाना शामिल हैं। इन्हीं थीम पर बच्चों ने पोस्टर बनाए।
जगदीश मंदिर जोन की पोस्टर प्रतियोगिता राजकीय मास्टर किशनलाल वर्मा उमावि अम्बामाता में हुई थी। इसमें छठी से आठवीं वर्ग में ज्योति शिशु निकेतन चरक मार्ग के दीपेश राठौड़, इसी स्कूल के गोपाल सेन व गिरिधर विद्या विहार चांदपोल के जितेन्द्र सिंह रावल की कृतियां श्रेष्ठ रहीं। नवीं-दसवीं वर्ग में राबाउमावि गरीब नगर की सोनू बानो, हैप्पी होम प्रतापनगर के दीपेन्द्र रंजन तथा हैप्पी होम की ही नम्रता कमल की कृतियां श्रेष्ठा रहीं। 11वीं-12वीं वर्ग में हैप्पी होम के हितेष चंदेल, राबाउमावि गरीब नगर की अमरीन खानम, रा. कंवरपदा उमावि के प्रिंस यादव की कृतियां चुनी गईं।
उद्यमियों को पहुंचे न्योता देने : हिन्दू अध्यात्म सेवा संगम की ओर से विभिन्न सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के साथ चर्चा और उन्हें निमंत्रण देने का दौर शुरू हो गया है। कोर कमेटी के सदस्य शुक्रवार को कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को न्योता देने पहुंचे। इस मौके पर टेक्नो एनजेआर में संगम को लेकर परिचर्चा का भी आयोजन हुआ। इस परिचर्चा में संगम व 8 नवम्बर को होने वाले वंदेमातरम् कार्यक्रम की जानकारी दी गई व सभी उद्यमियों से सहभागिता का आग्रह किया। सह सचिव अजय गर्ग ने उद्यामियों की जिज्ञासाओं पर विस्तार से चर्चा की। संगम के प्रचार संयोजक मनोज जोशी ने बताया कि इस मौके पर टेक्नो एनजेआर के निदेशक आरएस व्यास, कलड़वास चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष केके शर्मा, रोटरी मेवाड़ के महासचिव मनीष गन्ना, रोसोवा समूह के एमडी चंद्रप्रकाश शर्मा, चिराग इंडस्ट्री के एमडी दीपक पांडे, सिग्नेचर केषयू के जीएम सुनील यादव, आरसीएम इंडस्ट्रीज के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वैष्ण व, मोल्ड मेकर्स के जीएम पुनीत श्रोत्रिय आदि उपस्थित थे।