13 सदस्यों का दल उदयपुर से रवाना
उदयपुर। आगामी 5 व 6 नवम्बर को दो दिवसीय भारतीय जैन संगठना का राष्ट्रीय अधिवेशन चेन्नई में आयाजित होगा। समय है बदलाव का – समय के साथ बदले लक्ष्य का निर्धारित करने के लिए उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष राजकुमार फत्तावत के नैतृत्व में 13 सदस्यों का दल चेन्नाई के लिए रवाना होगा।
उक्त अधिवेशन में देश निर्माण में आगामी 3 वर्ष के लक्ष्य निर्धारित किये जायेगें जिसमें मुख्यत: 45 लाख विद्यार्थियों को मूल्य शिक्षण, दो लाख युवतियों का सक्षमीकरण, तीन हजार गांवों को अकाल मुक्त कराना, दो लाख जैन परिवारों का विकास, एक लाख लोगों को अल्पसंख्यकता के लाभ एवं अधिकारों की जानकारी, 45 हजार व्यपारियों हेतु जन जागृति, देश के 25 प्रमुख शहरों में मेट्रिमोनियल कार्यक्रमों का आयोजन आदि कार्यक्रमों पर चिन्तन मंथन होगा जिसमें मानव संसाधन मंत्री प्रकाश झावडेकर, बीजेएस के संस्थापक शांतिलाल मुथ्था, राज्य सभा सदस्य अजय संचेती, महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री सुरेश दादा जैन आदि मुख्य वक्ता होगें। उक्त अधिवेशन में सत्र 2017-18 की नई कार्यसमिति का शपथग्रहण समारोह का आयोजन भी होगा।