बड़ी स्थित राजकीय विद्यालय में राउंड टेबल इंडिया द्वारा बनवाए भवन का उद्घाटन
उदयपुर। जिला कलक्टर रोहित गुप्ता ने कहा कि उदयपुर यूनाइटेड राउंड टेबल 234 के युवा पदाधिकारी निश्चित रूप से बधाई के पात्र हैं जो समाज सेवा के क्षेत्र में इतना बड़ा काम कर रहे हैं। राजकीय विद्यालय की बिल्डिंग का उपरी तल बनवाकर यहां न सिर्फ छात्र-छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की है वरन् स्टाफ की समस्याओं का भी समाधान किया है। शहर में सेवा कार्य करने को सभी तत्पर रहते हैं लेकिन शहर से दूर गांव में आकर काम करना सराहनीय है।
वे गुरुवार को बड़ी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में उदयपुर यूनाईटेड राउंड टेबल 234 की ओर से आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत खुले में शौचमुक्त भारत बनाना है। सभी बालक-बालिकाएं ग्रामीणों को इस ओर प्रेरित करें। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से सरकार की ओर से राजकीय विद्यालयों में रोजगारपरक पर्यटन विषय पर कराये जा रहे अध्यापन कार्यों को लेकर प्रश्न पूछे। उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य से विद्यालय से संबंधित असुविधाओं की जानकारी ली और कहा कि विद्यालय की व्यवस्था में सुधार लाये।
विशिष्ट अतिथि राउंड टेबल के राष्ट्रीय चेयरमैन मनप्रीतसिंह राजा ने बताया कि राउंड टेबल इंडिया के देश भर में फैली शाखाओं के माध्यम से प्रतिदिन औसत एक क्लास रूम तैयार होता है। प्रधानाध्यापक इशाक मोहम्मद शेख ने कहा कि बच्चों द्वारा विद्यालय में रचनात्मक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहे है। उन्होंने कहा कि जिला कलेक्टर द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान को भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। उदयपुर चैप्टर निस्संदेह अच्छा काम कर रहा है।
बड़ी के सरपंच अम्बालाल गमेती ने कहा कि राउंड टेबल इंडिया के पदाधिकारियों द्वारा समय समय पर आकर काम देखना और वापस उस कमी को पूरा करना सराहनीय है। काम की गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया गया। पूर्व सरपंच हेमलता मेघवाल ने कहा कि ऐसे कार्यों से दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है और अपने देश के भविष्य को भी आगे लाने में हम मदद कर रहे हैं।
चैप्टर उपाध्यक्ष हुसैन मुस्तफा ने कहा कि हमनें इस स्कूल को गोद लेकर इसके सम्पूर्ण विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। यहां 12 लाख रूपयें की लागत से दो क्लासरूम तैयार किए गए हैं।
इससे पूर्व जिला कलक्टर गुप्ता ने नवनिर्मित बिल्डिंग का फीता काटकर उद्घाटन किया। एनसीसी के कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। कपिल सुराणा ने जिला कलक्टर का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में उदयपुर यूनाइटेड राउंड टेबल के हुसैन मुस्तफा, एरिया 12 के चेयरमेन दीपक भंसाली, डॉ. पंकज जैन, सौरभ जैन, कपिल सुराणा, मधुकर दुबे, सिद्धार्थ सिंघवी, सौरभ गांधी, अक्षय गोलछा, आदिल पठान, पुनीत टाया, ऋषभ वर्डिया, बडंगाव मण्डल अध्यक्ष भैरूसिंह देवड़ा सहित कई पदाधिकारी व अतिथि मौजूद थे।