पेसिफिक विश्वविद्यालय में अन्तरमहाविद्यालय क्रिकेट व कबड्डी प्रतियोगिता – 2016 का आगाज मंगलवार, दिनांक 15 नवम्बर को पेसिफिक स्टेडियम पर हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि पेसिफिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बी. पी. शर्मा व विशिष्ट अतिथि डीन एफएमएस प्रो. महिमा बिड़ला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध सभी महाविद्यालय के निदेशक व खेल प्रभारी और सभी टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की क्रिकेट की 14 कॉलेजों की टीमें व कबड्डी की 11 कॉलेजों की टीमों के 450 प्रतियोगी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन सत्र में सभी प्रतिभागियों को शपथ ग्रहण करवाई गयी। उद्घाटन सत्र में धन्यवाद उद्बोधन डॉ. पुष्पकांत शाकद्विपीय ने दिया।
प्रतियोगिता के प्रथम मैच में पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज ने पेसिफिक कॉलेज ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंस को 89 रन से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। इस मैच में पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर 163 रन बनाए जिसमें पुलकीत ने 72 और तख्त सिंह ने 40 रन बनाए। पेसिफिक कॉलेज ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंस की ओर से अनुभव व अजयपाल ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में खेलते हुए पेसिफिक कॉलेज ऑफ बेसिक एप्लाइड साइंस 13.3 ओवर में 74 रन ही बना पाई। पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज की ओर से मैन ऑफ द मैच चिराग आमेटा ने हेट्रिक सहित 7 विकेट लिए। शरद सिंह व रोनक ने 1-1 विकेट लिया।
दूसरे मैच में पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने पेसिफिक इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट को पराजित किया। उद्घाटन समारोह और मैच की विस्तृत जानकारी खेल प्रभारी एफएमएस चंद्रेश सोनी ने दी।