देश में पहला रोबोट होने का दावा
उदयपुर। किसी ने सही कहा है कि आवश्यकता आविष्कार की जननी होती है और यह बात रोसावा इंजीनियरिंग कम्पनी के युवा इंजीनियर रोहित शर्मा पर खरी उतरती है। रोहित शर्मा ने मात्र चार माह की कठिन मेहनत में ऐसा कारनामा कर दिखाया जो अब तक देश में कोई भी इंजीनियर नहीं कर पाया।
कलड़वास औद्योगिक क्षेत्र स्थित रोसावा इंजिनियरिंग कम्पनी ने मार्बल स्लेब्स को एक स्थान से उठाकर दुसरे स्थान पर आसानी से रखने के लिए विभिन्न सुविधाओं युक्त रोबोट का निर्माण कर पहला रोबोट सिल्वासा में भेजा तो दूसरे रोबोट का ओमान में निर्यात भी कर दिया। उदयपुर के लिए तीसरे रोबोट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस रोबोट को जयपुर में होने वाली स्टोन मार्ट प्रदर्शनी में रखा जाएगा।
रोहित शर्मा ने बताया कि यह रोबोट मार्बल स्लेब को ट्रोली से उठाकर मशीन पर रखने का कार्य करता है। एक स्लेब को रखने में तीन मिनिट का समय लगता है। यह इस रोबोट का निर्माण मजदूरों की समस्या से जूझ रहे उद्योगों को बहुत राहत दिलाने में कारगर साबित होगा। वहीं उद्योग अपने यहां कार्यरत मजदूरों को अन्यत्र काम में लगा कर उनका दूसरा उपयोग कर पाएगा।
शर्मा ने बताया कि यह पूर्णतया कम्प्यूटराईज्ड है और इसकी डिजाईनिंग एवं निर्माण रोसावा इंजिनियरिंग कम्पनी में ही किया गया है। यह स्वदेशी उपकरणों से निर्मित होकर गुणवत्ता के मामलों में विदेशी कम्पनियों के रोबोट को भी पीछे छोड़ने का माद्दा रखता है। रोबोट वेक्यूम पेड से लिफ्ट कर आसानी से मशीन पर प्लेस कर देता है। यह रोबोट क्रेक से क्रेक स्लेब को भी आसानी से उठा लेता है। इस रोबोट के उपयोग से स्लैब को मेन्युअल रूप में उठाने पर होने वाले नुकसान से भी बचा जा सकेगा, साथ ही कम्पनी को सालाना लाखों रूपए की बचत भी दिलायेगा।