उदयपुर। वेदान्ता समूह की जस्ता-सीसा एवं चांदी उत्पादक कंपनी हिन्दुस्तान जिंक को एमआईआई प्रोजेक्ट के लिए सैप ऐस अवार्ड-2016 से सम्मानित किया गया है। सैप ऐस अवार्ड सैप इण्डिया द्वारा आयोजित सैप प्रणाली के उपयोग एवं नवाचार क्रियान्वयन एवं विशिष्ट योगदान के लिए पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
यह अवार्ड सैप इण्डिया द्वारा आयोजित एक भव्य समारोह में हिन्दुस्तान जिंक की ओर से चेतन त्रिवेदी हेड-इन्फॉरमेशन टेक्नोलॉजी ने ग्रहण किया साथ ही चेतन त्रिवेदी को व्यक्तिगत श्रेणी में आईटी पर्सन ऑफ द ईयर से भी सम्मानित किया गया।
हिन्दुस्तान जिंक के हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेषन पवन कौशिक ने बताया कि वेदान्ता समूह की कंपनी हिन्दुस्तान जिंक एवं अन्य सभी कंपनियों में एचआर एक्टीविटिज, वित्तीय लेखा-जोखा तथा प्रोडक्शान डेटा तथा अन्य सभी कार्यालय कार्य सेप प्रणाली के माध्यम से संचालित तथा सम्पन्न किये जाते हैं।
हिन्दुस्तान ज़िंक को अपने इन्फॉरमेशन तकनोलॉजी के क्षेत्र में नवाचार एवं उत्कृष्ट योगदान के लिए 2012 में भी सीआईओ 100 अवार्ड (CIO100 Awards) तथा नैसकॉम आईटी यूजर अवार्ड (NASSCOM IT User Award-2012) एवं सीआईओ एस्टयूट 100 अवार्ड-2013 तथा बेस्ट रन आईटी ऑर्गनाइजेशन के लिए सैप एस पुरस्कार-2011 SAP ACE Awards- 2011 प्रतिष्ठित सम्मान मिल चुके है।