केंद्रीय कारागृह में समर्पण ध्यान शिविर
उदयपुर। समर्पण ध्यान के प्रेणता परम पूज्य सद्गुरु शिवकृपानंद स्वामी ने कहा कि समर्पण ध्यान एक बहुत ही सरल ध्यान पद्धति है जिससे हम विश्व चेतना से जुड़ सकते हैं।
वे आज केन्द्रीय कारागृह में कैदियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से 30 मिनट का अभ्यास कर कोई भी व्यक्ति एक संतुलित एवं तनावमुक्त जीवन व्यतीत कर सकता है तथा भूतकाल और भविष्यकाल के विचारों से मुक्त हो सकता है। स्वामी ने बंदियों के सभी प्रश्नों का समाधान किया और उन्हें समर्पण ध्यान के माध्यम से ध्यान का अनुभव कराया इस कार्यक्रम में लगभग 800 से अधिक महिला व पुरुष बंदियों ने भाग लिया। समापन पर जेल अधीक्षक प्रीता भार्गव ने सम्मान-पत्र देकर आभार व्यक्त किया एवं गुरुदेव से प्रार्थना की कि ऐसे समर्पण ध्यान के शिविर सभी जेलों में आयोजित हो।