पीएमसीएच के डॉ. रवि भाटिया एवं डॉ. दिनेश रजवानिया का पेपर
उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पीटल के शिशु रोग विभाग के डॉ. रवि भाटिया एवं डॉ. दिनेश रजवानिया का पेपर केस रिपोर्ट इन पीडियाट्रिक जनरल में प्रकाशित किया गया।
पेसिफिक मेडिकल विश्व विद्यालय के वाइस चांसलर डॉ. डीपी अग्रवाल ने बताया कि यह पेपर 6 दिन के नवजात में कनजाइटल मलेरिया के रिसर्च करने पर पीडियाट्रिक जनरल के लिए चुना गया। डॉ. रवि भाटिया ने बताया कि पूरे विष्व में कनजाइटल मलेरिया के केवल 150 ही केस अभी तक पाए गये है। कनजाइटल मलेरिया मां के इन्फेक्शटन जो कि शिशु में डिलेवरी या प्लेसेन्टा के द्वारा ट्रांसफर होता है।