उदयपुर। नई दिल्ली ऑल इण्डिया इंस्टींट्यूट ऑफ मेडिकल साईन्स (एम्स) एवं जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (मान्य) विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 10 से 11 दिसम्बर को 5TH INTERNATIONAL CONFERENCE OF PHYSICAL THERAPY – AIIMS 2016 THEME : “PHYSIOTHERAPY NURTURING GLOBALLY IN MODERN ERA” का आयोजन नई दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू ऑडिटोरियम में हुआ।
इस अन्तर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ विश्वविद्यालय, फिजियोथेरेपी विभाग के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र मेहता को उनके द्वारा फिजियोथेरेपी क्षैत्र में विगत् 15 वर्षों में किये गये उत्कृष्टे कार्यों के फलस्वरूप इस विधा का सर्वश्रेष्ठ सम्मान फिजियो रत्न प्रदान किया गया।
उक्त अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में डॉ. मेहता द्वारा हाल ही में लिखी गई MANAGEMENT OF LYMPHEDEMA किताब का विमोचन जर्मनी के डॉ0 यु.जी. रेनडॉल, डॉ. रेनडॉल इन्सिट्यूट, जर्मनी, प्रो. इल्जाबथ डिन, डिपार्टमेंट ऑफ फिजिकलथेरेपी, ब्रिटिश विश्वविद्यालय- कोलम्बिया एवं संजय जोशी, पूर्व अध्यक्ष दिल्ली भारतीय जनता पार्टी द्वारा विमोचन किया गया। इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेन्स में जर्मनी, कोलम्बिया, अफगानिस्तान, मलेशिया एवं भारत के लगभग 800 प्रतिभागियों ने भाग लेकर 110 शोध पत्र प्रस्तुत किए।