उदयपुर। गुरू नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को पारंपरिक सांस्कृतिक वार्षिकोत्सव पनिहारिन का आगाज विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ हुआ।
सांस्कृतिक समिति प्रभारी डॉ. अनुराधा मालवीय ने बताया कि पनिहारिन के प्रथम दिवस में ड्राइंग, गिफ्ट पैकिंग व नेल आर्ट प्रतियोगिता संपन्न हुई। ड्राइंग प्रतियोगिता में 20 प्रतिभागियों ने भाग लेकर आकर्षक व मनमोहक चित्र उकेरे। अधिकांश चित्रों में सामाजिक सरोकारों से जुड़ी कन्या भ्रूण हत्या निषेध, महिला साक्षरता, दहेज प्रथा व पर्दा प्रथा सहित विभिन्न चित्रों के माध्यम से जनचेतना का सार्थक प्रयास किया गया। इसी प्रकार गिफ्ट पैकिंग प्रतिस्पर्द्धा में प्रतिभागी छात्राओं ने आकर्षक प्रयोग कर श्रेष्ठ प्रतिभा का परिचय दिया। नेल आर्ट प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और विभिन्न चित्राकर्षक रंगों से नाखूनों की सज्जा की। सोमवार को पनिहारिन के दूसरे दिन व्यंजन, रंगोली व मांडना प्रतियोगिताएं होगी। प्रतियोगिताओं का अवलोकन संस्थान सचिव अमरपाल सिंह पाहवा व प्राचार्य प्रो. एन.एस. राठौड़ व उपाचार्या डॉ. अनुज्ञा पोरवाल ने कर प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की।