उदयपुर। गुरूनानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे वार्षिकोत्सव कार्यक्रम पनिहारिन के तीसरे दिन मंगलवार को सलाद सज्जा, केश सज्जा व मेंहदी प्रतियोगिता हुई।
सांस्कृतिक प्रभारी डॉ. अनुराधा मालवीय व सहप्रभारी डॉ. मीनल कोठारी ने बताया कि सलाद सज्जा प्रतियोगिता में प्रतिभागी छात्राओं ने फल व सब्जियों के माध्यम से विभिन्न जीवंत आकृतियों को दर्शाती सलाद सज्जा की गई। केश सज्जा प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साह से भाग लेकर विभिन्न प्रयोगों के माध्यम से बालों को संवारा। मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतियोगियों ने एक-दूसरे के हाथों में विभिन्न कलात्मक व पारंपरिक मेहंदी लगाई। प्रतियोगिता के घोषित परिणामों के तहत सलाद सज्जा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर भावना सेन] बरखा खिलवानी व रूबीना बानो पठान रही। केश सज्जा में प्रिया साहू, उपासना मेघवाल व दिव्या औदिच्य क्रमशः प्रथम] द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम दिव्या औदिच्य] द्वितीय मीनाक्षी लोहार व पूार्णिमा भटट व तृतीय स्थान ममता प्रजापत व विजयलक्ष्मी सुथार रही।
डॉ. मीनल कोठारी ने बताया कि कल बुधवार से रंगारंग सांस्कृतिक व पारंपरिक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे जिसमें एकल व समूह गान, एकल नृत्य पाश्चात्य व समूह लोक नृत्य प्रतियोगिताएं मुक्ताकाशी रंगमंच पर होगी।