उदयपुर। पेसिफिक मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पीटल के पेसिफिक पर्यावरण क्लब एवं क्रियेटिव आर्टस क्लब की ओर से पर्यावरण एवं स्वास्थ्य विषय पर ऑन द स्पॉट पेंन्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को किया गया।
डीन स्टूडेन्ट वेलफेयर डॉ. दिनेश भटनागर ने बताया कि प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक आयोजित प्रतियोगिता में एमबीबीएस प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के लगभग 100 से ज्यादा विद्यार्थियों ने स्केच एवं रंग बिरंगे रंगों से प्रर्यावरण को संरक्षित रखने का मैसेज दिया। इवेन्ट मैनेजर आशीष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में पेंन्टिग के साथ साथ सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण एवं स्वास्थ्य पर मैसेज लिखवाए जिनमें से जज डॉ.जतिन गौडा, ज्योति चौहान एवं कविता श्रोत्रिय ने एमबीबीएस प्रथम वर्ष की संजना एवं द्वितीय वर्ष की मिशी जोशी को सामूहिक रूप से प्रथम एवं एमबीबीएस द्वितीय वर्ष की शुभांगी को द्वितीय पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया गया। इस अवसर पर पीटीआई संतोष वसीटा एवं स्टूडेन्ट कार्डिनेटर मीमांसा यादव एवं दिवांशु दांतला ने भी सहयोग दिया।